RBSE Rajasthan Board 10th, 12th 2025 Date and Time: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर इंतजार कर रहे राज्य के लाखों छात्रों के इंतजार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से जल्द खत्म किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई इस सप्ताह में आरबीएसई रिजल्ट 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है, जिसमें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की तारीख, समय और स्थान की जानकारी को साझा किया जाएगा।

क्या है लेटेस्ट रिपोर्ट ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद अब बोर्ड टॉपर्स की वेरिफिकेशन और उनके इंटरव्यू की प्रोसेस को तेजी से पूरा कर रहा है। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही रिजल्ट की तारीखों को जारी कर दिया जाएगा।

कब हुए थे आरबीएसई बोर्ड एग्जाम ?

राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2025 को 6 मार्च से 7 अप्रैल के आयोजित किया गया था, जिसमें 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल में आयोजित की गई थी।

कब आएगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर आई रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीएसई द्वारा मई के पहले सप्ताह में 1 से 7 मई के बीच कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी किए जा सकते हैं। हालांकि सही तारीखों के लिए बोर्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।

आरबीएसई रिजल्ट 2025 कहां मिलेगा ?

आरबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा Jansatta.com/education पर भी देखा जा सकता है।

पास होने के लिए चाहिए इतने प्रतिशत अंक

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जान लें की उन्हें इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हर विषय में प्राप्त करने होंगे। अगर एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक हासिल होते हैं, तो उन्हें अपना परिणाम सुधारने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम देने होंगे।