Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE 8th Board Result 2019 जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी अपलोड नहीं किया गया है। रिजल्ट शाम को 4 बजे घोषित किया गया था। वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट कई थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक किया जा सकता है। रिजल्ट को लेकर पहले ही राज्य के शिक्षा मंत्री ने समय की घोषणा कर दी थी।

RBSE Rajasthan Board 8th result 2019: Check Here

स्टूडेंट्स को एसएमएस या ईमेल के माध्यम से रिजल्ट (RBSE 8th Result 2019) नहीं भेजा जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट (Rajasthan Board 8th Result 2019) देख पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को बस अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा। 11.5 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल 8वीं की परीक्षाएं दी थी। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपने मोबाइल पर सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Board 8th Result: Check Here

Live Blog

Rajresults.nic.in, RBSE BSER Class 8th Result 2019 LIVE Updates:

Highlights

    23:06 (IST)07 Jun 2019
    एक भी छात्र नहीं हुआ फेल, जानिए क्यों

    चूंकि राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल नो-डिटेंशन पॉलिसी को अपनाया था, इसलिए कोई भी उम्मीदवार परीक्षा में फेल नहीं हुआ और 100 प्रतिशत उत्तीर्ण रहा। बोर्ड 8वीं क्‍लास में किसी छात्र को फेल नहीं करता

    21:21 (IST)07 Jun 2019
    इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट

    Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE), Ajmer 8वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित किया गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर मौजूद है।

    19:50 (IST)07 Jun 2019
    रोल नंबर की मदद से चेक करें रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा। छात्र अपने रिजल्‍ट की एक कॉपी का प्रिंट आउट लेकर अपने पास जरूर रख लें।

    19:09 (IST)07 Jun 2019
    11.5 लाख छात्रों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

    राजस्थान बोर्ड द्वारा 14 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 तक कक्षा 08वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। इस बार कक्षा 08 में 11.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है।

    18:40 (IST)07 Jun 2019
    मार्क्‍स नहीं जारी करता है बोर्ड

    बोर्ड 8वीं क्‍लास के छात्रों के लिए मार्क्‍स डिक्‍लेयर नहीं करता है। बोर्ड द्वारा केवल छात्रों को ग्रेड्स दिए जाते हैं तथा किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाता।

    18:14 (IST)07 Jun 2019
    कोई छात्र नहीं होता है फेल

    चूंकि राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल नो-डिटेंशन पॉलिसी को अपनाया था, इसलिए कोई भी उम्मीदवार परीक्षा में फेल नहीं हुआ और 100 प्रतिशत उत्तीर्ण रहा। बोर्ड 8वीं क्‍लास में किसी छात्र को फेल नहीं करता है।

    18:03 (IST)07 Jun 2019
    एक क्लिक में ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट फौरन चेक करने के लिए छात्र यहां क्लिक करें

    17:55 (IST)07 Jun 2019
    रिजल्‍ट चेक करने का लिंक एक्टिव, फौरन विजिट करें वेबसाइट

    रिजल्‍ट वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर अब एक्टिव है।

    17:24 (IST)07 Jun 2019
    वेबसाइट पर जल्‍द लाइव होगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

    रिजल्‍ट राजस्‍थान बोर्ड द्वारा घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ ही देर में लाइव हो जाएगा।

    17:10 (IST)07 Jun 2019
    इतने छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल

    राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की परीक्षा के लिए लगभग 11.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं 14 मार्च से 29 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं तथा रिजल्‍ट आज शाम 04 बजे घोषित किया गया है।

    16:51 (IST)07 Jun 2019
    वेबसाइट हुई अनरिस्‍पांसिव, ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के तरीके

    राजस्‍थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल अनरिस्‍पांसिव हो गई है। अपना रिजल्‍ट छात्र SMS और मोबाइल ऐप्‍प की मदद से भी चेक कर सकते हैं।

    16:18 (IST)07 Jun 2019
    रिजल्‍ट हुआ घोषित, इन वेबसाइट पर ही देख सकेंगे लिंक

    राजस्‍थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित हो गया है। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in तथा rajresults.nic.inmhpru.ac.in पर चेक किया जा सकता है।

    16:08 (IST)07 Jun 2019
    पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

    पिछले साल 5.87 लाख लड़कियां और 6.87 लाख लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे।

    15:38 (IST)07 Jun 2019
    RBSE 8th Result 2019 इस तरह कर सकते हैं चेक

    स्टेप 1: rajresults.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: 8वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
    स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
    स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
    स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।

    15:23 (IST)07 Jun 2019
    Rajresults.nic.in, RBSE BSER Class 8th Result 2019 LIVE Updates: SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट

    SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT टाइप करना है इसके बाद स्पेस देकर RAJ8 टाइप करना है। इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करना है। अब इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर देना है। रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

    15:02 (IST)07 Jun 2019
    11.5 लाख स्टूडेंट्स ने दिए थे एग्जाम

    राजस्थान में 8वीं की परीक्षा 14 मार्च 2019 से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 8 में 11.5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।

    14:57 (IST)07 Jun 2019
    Rajresults.nic.in, RBSE BSER Class 8th Result 2019 LIVE Updates: यहां भी उपलब्ध होगा रिजल्ट

    आधिकारिक वेबसाइट्स ajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स examresults.nic.in और indiaresults.com पर भी उपलब्ध होगा।

    14:55 (IST)07 Jun 2019
    80.35 फीसदी हुए थे पास

    इस बार 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा पर्फोर्म किया था। इस बार कुल 80.35 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं लड़कियों का कुल पासिंग पर्सेंटेज 79.45 फीसदी रहा।