Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) आज RBSE 10th board exam का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया। दसवीं बोर्ड रिजल्ट के अलावा राजस्थान बोर्ड आज प्रवेशिका परीक्षा और सेकंडरी (वोकेशनल) रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई है। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6,924 और 34,460 छात्रों ने सेकंडरी (वोकेशनल) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट स्कूल से जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स मार्कशीट बोर्ड ऑफिस से भी प्राप्त कर सकते हैं।

RBSE Rajasthan Board 8th, 10th Result 2019 @Rajresults.nic.in: Check Here

rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स Indiaresults.com, Examresults.net से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपने मोबाइल पर सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन है।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2019: Check here

Live Blog

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2019 declared LIVE Updates:

09:21 (IST)04 Jun 2019
अंकपत्र कैसे हासिल करें? यहां जानें

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्क्सशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट लेते समय स्टूडेंट्स मार्क्सशीट में दी गई मूल सूचनाएं जैसे- नाम, पता, पिता-माता का नाम आदि चेक कर लें, इसमे अगर कोई गलती हो तो इसकी शिकायत बोर्ड ऑफिस में करें। राजस्थान बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स पूरी मदद की जाएगी।

09:00 (IST)04 Jun 2019
राज्य के शिक्षा मंत्री ने की परिणाम की घोषणा

कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई। जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री, गोविंद सिंह डोटासरा ने कक्षा 10वीं की परिणाम की घोषणा की।

08:28 (IST)04 Jun 2019
SMS पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

SMS पर अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र RESULT<space>RAJ10<space>रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें। रिजल्‍ट SMS अलर्ट के रूप में मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

08:08 (IST)04 Jun 2019
रिजल्‍ट हुए जारी, इन तरीकों से करें चेक

राजस्‍थान बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट अंतत: जारी कर दिए गए हैं। छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करें और बगैर समय व्‍यर्थ करे अपना रिजल्‍ट चेक करें।

07:44 (IST)04 Jun 2019
प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्‍ट भी हुआ है जारी

RBSE 10वीं प्रवीशिका परीक्षा का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा का रिजल्‍ट 61.01 प्रतिशत रहा है। लड़कों का रिजल्‍ट 61.52 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कियों का प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्‍ट 60.55 प्रतिशत रहा है।

07:16 (IST)04 Jun 2019
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2019 declared LIVE Updates: ये जिला रहा है टॉप पर

85 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ सीकर, नागौर और झूंझुन जिले सबसे आगे रहे जबकि कोटा, उदयपुर और धौलपुर जिले ने सबसे कम पास प्रतिशत 72 प्रतिशत दर्ज किया है।

23:49 (IST)03 Jun 2019
इन सब्‍जेक्‍ट्स में मिले हैं पूरे में पूरे अंक

इन नौ विषयों में छात्रों को 100 में से 100 अंक दिए गए हैं। ये विषय हैं हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, गणित, पंजाबी और सौंदर्य और कल्याण।

21:37 (IST)03 Jun 2019
नौ‍ विषयों में छात्रों ने स्‍कोर किए हैं पूरे में पूरे अंक

छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, गणित, पंजाबी और ब्‍यूटी एंड वेलनेस विषयों में 100 में से 100 अंक स्‍कोर किए हैं।

20:46 (IST)03 Jun 2019
11 लाख से ज्‍यादा छात्रों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

राजस्‍थान बोर्ड ने आज 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने 11 लाख से भी ज्‍यादा छात्रों का रिजल्‍ट आज जारी किया है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है।

19:27 (IST)03 Jun 2019
लड़कियां रहीं लड़कों पर भारी

राजस्‍थान बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट में लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। कुल 80.35 फीसदी छात्राओं ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.45 फीसदी रहा है। रिजल्‍ट आज शाम 04 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है।

18:58 (IST)03 Jun 2019
ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर ‘Result 2019’ लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे।
स्‍टेप 4: दिए गए क्षेत्र में अपना विवरण (रोल नंबर) दर्ज करें।
स्‍टेप 5: परिणाम डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

18:04 (IST)03 Jun 2019
सब्‍जेक्‍ट-वाइस ये रहा है रिजल्‍ट

सबसे अधिक रिजल्‍ट गुजराती का 99.31 प्रतिशत रहा है जबकि सबसे कम पास प्रतिशत क्रमशः हेल्थकेयर, आईटी और आईटीईएस और रिटेल में 77.73, 77.66, 73.39 प्रतिशत रहे हैं।

17:44 (IST)03 Jun 2019
इन सब्‍जेक्‍ट्स में मिले हैं पूरे में पूरे अंक

इन नौ विषयों में छात्रों को 100 में से 100 अंक दिए गए हैं। ये विषय हैं हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, गणित, पंजाबी और सौंदर्य और कल्याण।

17:26 (IST)03 Jun 2019
प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्‍ट भी हुआ है जारी, 61.01 प्रतिशत हुए पास

RBSE 10वीं प्रवीशिका परीक्षा में 61.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कों का रिजल्‍ट 61.52 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कियों का प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्‍ट 60.55 प्रतिशत रहा है।

17:10 (IST)03 Jun 2019
SMS पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

SMS पर अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र RESULT<space>RAJ10<space>रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें। रिजल्‍ट SMS अलर्ट के रूप में मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

16:46 (IST)03 Jun 2019
ऐप्‍प पर सबसे पहले चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

छात्र मोबाइल ऐप्‍प के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट सबसे पहले चेक कर सकेंगे। ऐप्‍प गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं। छात्र अपना रोल नंबर मोबाइल ऐप्‍प पर रजिस्‍टर करें और रिजल्‍ट मोबाइल पर ही आसानी से प्राप्‍त हो जाएगा।

16:20 (IST)03 Jun 2019
80.35 फीसदी लड़कियां पास

इस साल लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा है। इस साल 80.35 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं कुल पासिंग पर्सेंटेज 79.45 फीसदी रहा है।

16:17 (IST)03 Jun 2019
रिजल्ट जारी

16:04 (IST)03 Jun 2019
RBSE BSER Rajasthan Board Ajmer 10th Result 2019 LIVE Updates: 10वीं में हैं इतने स्टूडेंट्स

राजस्‍थान बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 11 लाख से ज्‍यादा छात्र रजिस्‍टर्ड हैं। इतने छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो गया है और अब बोर्ड जल्‍द ही रिजल्‍ट जारी करने वाला है।

16:00 (IST)03 Jun 2019
प्रवेशिका परीक्षा का ऐसा था रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा 2018 में 62.51 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। प्रवेशिका कैटेगरी में लड़कियों का पास प्रतिशत 63.32% और लड़कों का पास प्रतिशत 61.56% रहा। वहीं 2017 में 10वीं प्रवेशिका परीक्षा देने वाले 7,769 विद्यार्थियों में से 54.08% पास हुए थे।