राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) इस वर्ष 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद अब नतीजों को जारी करने की प्रक्रिया में जुट गया है। आरबीएसई रिजल्ट 2024 को जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों http://www.rajresults.nic.in, http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और http://www.rajasthan.indiaresults.com पर रिजल्ट लिंक जारी कर दिया जाएगा।
RBSE 8th, 10th, 12th Result 2024 LIVE: Check Here
राजस्थान बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक और 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में 10वीं के करीब 11 लाख और 12वीं के 9 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था, जो अब अपने-अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड मई के पहले सप्ताह में नतीजों की घोषणा कर सकता है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को मई में जारी किए जाने की रिपोर्ट है लेकिन अभी तक आरबीएई की तरफ से इन नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि इसके बीच एक बात क्लियर है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों को अलग अलग दिन जारी करेगा। अगर आपने भी राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लिया है और आरबीएसई रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जानें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिणाम 2024 की हर छोटी बड़ी जानकारी की लेटेस्ट LIVE UPDATE
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का मू्ल्यांकन कर लिया होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने नंबर्स से खुश नहीं है उनको बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की रिचेकिंग का विकल्प देता है। आरबीएसई परिणाम जारी होने के बाद जुलाई में स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया जा सकता है।
राजस्थान बोर्ड 10वी, 12वीं रिजल्ट 2024 जारी होने वाले हैं, ऐसा में छात्रों को यह जान लेना जरूरी है कि इन दोनों कक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए छात्र को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा की जाएगी और इन नतीजों को राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जारी करेंगे। आरबीएसई रिजल्ट को जारी करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 संपन्न होने के बाद आरबीएसई ने राज्य के 22 जिलों में 30,000 परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया है।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 को जारी करते वक्त इस बार बोर्ड सिर्फ नतीजों को जारी करेगा। आरबीएसई रिजल्ट के साथ मैरिट लिस्ट को जारी नहीं करेगा।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 में आरबीएसई सबसे पहले 12वीं इंटर के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजों को जारी किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 में 12वीं कक्षा के लिए इस साल 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें आर्ट्स स्ट्रीम के 6 लाख, साइंस स्ट्रीम के 2.31 लाख और कॉमर्स स्ट्रीम के 27,338 छात्र हैं।
राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2024 में 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से शुरू होकर 30 मार्च 2023 तक चली थीं। दूसरी तरफ 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र इन आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
http://www.rajresults.nic.in
http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in
http://www.rajasthan.indiaresults.com