राजस्थान में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) की ओर से जल्द ही 12वीं इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और Jansatta/Education के education.indianexpress.com पर परिणाम चेक व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं इंटर का परीक्षा 2025 का परिणाम 20 मई को जारी होने की पूरी संभावना है। इस साल आरबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
Rajashtan Board Result Direct Link 2025
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं इंटर का रिजल्ट 20 मई को जारी किया था। 2024 में कॉमर्स स्ट्रीम का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा था। आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 96.88 प्रतिशत था जबकि साइंस स्ट्रीम में 97 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
RBSE 12th Result 2025 Live Updates Here
राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
हां, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम अलग अलग दिन जारी करेगा, जिसकी लेटेस्ट अपडेट यहां मिलेगी।
स्टेप 1. मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें
स्टेप 2. नया मैसेज टाइप करें RJ12 रोल नंबर
स्टेप 3. इस मैसेज को 5676750 पर सेंड करें
स्टेप 4. कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल में आरबीएसई 10वीं परिणाम मैसेज के रूप में इनबॉक्स में आ जाएगा।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 को छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं।
आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक Jansatta.com/education पर भी मिलेगा, जिसके जरिए छात्र बहुत आसानी से अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
आमतौर पर राजस्थान बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के 30 से 40 दिनों में परिणाम की घोषणा करता है, जिसके आधार पर माना जा सकता है कि आरबीएसई मई के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी कर सकता है।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 06 मार्च से 07 अप्रैल 2025 के बीच किया गया था, जिसके एडमिट कार्ड मार्च में जारी किए गए थे।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्री का परिणाम अलग अलग जारी करेगा, जिसमें कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ और उसके कुछ दिन बाद आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे और नतीजे जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं का कुल पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत था, जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 98.95 प्रतिशत, साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 98.88 प्रतिशत था।
राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल 12वीं इंटर रिजल्ट 20 मई को जारी किया था, मगर हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड पिछले साल के मुकाबले इस साल जल्द परिणाम जारी करेगा।
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच किया था, जिसमें करीब 11 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
राजस्थान बोर्ड ने अभी तक कक्षा 12वीं परिणाम जारी करने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी किया जा सकता है।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार कक्षा 12वीं के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं, वहीं मई के अंत तक कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से इसके लिए अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई ह
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे।
वहीं 12वीं के भी छात्रों को पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे। जो कोई स्टूडेंट मानदंड से एक अंक भी कम पाने में विफल रहता है, उसे असफल माना जाएगा और उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई मई के पहले सप्ताह में 1 से 7 मई के बीच राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है।
स्टेप 1: राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुले बॉक्स में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: जानकारी सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की जांच करने के बाद इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in: राजस्थान बोर्ड परिणाम 2025 घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए आरबीएसई रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक के जरिए रिजल्ट चेक किया जा सकता है।