RBSE Rajasthan Board 12th Result 2019 Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE इंटरमीडिएट, 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट आज शाम 03 बजे रिजल्‍ट जारी होने वाला है, इसके चलते बड़ी संख्‍या में छात्रों ने वेबसाइट पर लॉग-इन किया हुआ है और फिलहाल वेबसाइट काफा स्लो हो गई है। रिजल्ट आधधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in तथा rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। जो छात्र इस वर्ष राजस्‍थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।

बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स  स्‍ट्रीम की परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल 5.3 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। राजस्‍थान बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 14 मार्च, 2019 को संपन्न हुई थीं जिसके रिजल्‍ट आज जारी किए जाने वाले हैं। राजस्‍थान बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट जून के पहले सप्‍ताह में जारी करने वाला है। यहां क्लिक करके आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

BSER Rajasthan Board 12th Arts Result 2019: Check Here

रिजल्‍ट तुरंत चेक करने के लिए छात्र ऑफलाइन माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट चेक करें। अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए छात्र निर्धाारित प्रारूप में बताए गए नंबर पर SMS करें।
आर्ट्स के रिजल्‍ट के लिए RESULTRAJ12A<space>ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेज दें।
साइंस के रिजल्‍ट के लिए RESULTRAJ12S<space>ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेज दें।
कॉमर्स के रिजल्‍ट के लिए RESULTRAJ12C<space>ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेज दें।