राजस्थान माध्यमिक शिक्षा (RBSE) बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाओं के रिजल्‍ट आज रिलीज़ कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए 10वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in अथवा rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट पेज पर छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जैसा कि आपके RBSE कक्षा 10वीं का हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

Rajasthan Board 10th Result 2020: Check Here

इस वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 80.63% पास हुए हैं। लड़कों में पास प्रतिशत 78.99% और लड़कियों में 81.41% है। बोर्ड पहले ही 12वीं के सभी स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट जारी कर चुका है तथा 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम भी अब पूरा हो गया है। बोर्ड ने 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट अलग अलग जारी किए हैं। ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

RBSE 10th Result 2020 Live: Check Here

आरबीएसई 10 वीं परीक्षा के सभी छह विषय – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित और या तो संस्कृत / उर्दू / राजस्थानी / संगीत / अन्य शामिल हैं। कोरोनाकाल में आयोजित हुईं परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया था। राजस्थान कोरोनाकाल में परीक्षाएं आयोजित कराने और परिणाम जारी करने वाला देश का पहला राज्य बना था।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 Live: Check Here

Live Blog

RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates:

Highlights

    22:26 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020: 8 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 10 के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए हैं। इस साल आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

    21:56 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020: बोर्ड ने चेक की हैं 20 लाख से ज्‍यादा कॉपियां

    साल 2020 में, कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा मार्च 2020 में शुरू हुई और जून 2020 में लंबित परीक्षाएं हुईं थी। 10वीं के रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं जिसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

    21:28 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020: कोरोना संक्रमित छात्रों को बोर्ड देगा ये सुविधा

    जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

    21:01 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020: गुजराती में सबसे अधिक हुए हैं पास

    सभी विषयों में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत गुजराती पेपर में दर्ज किए गए हैं। कुल 294 छात्रों में से 292 ने पास प्रतिशत 99.31 किया। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, bserexam.com तथा rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्‍ध है।

    20:29 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in: झुंझुनू जिला रहा है टॉप पर

    झुंझुनू जिले ने सबसे अधिक 88.27 प्रतिशत पास किया है। जबकि प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई करने के मामले में राजस्थान की राजधानी कहे जाने वाले कोटा में केवल 69.77 प्रतिशत छात्रों ने इस साल 10वीं की परीक्षा पास की है, जो सबसे खराब रहा है।

    20:02 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: टॉपर सूची नहीं

    राजस्थान बोर्ड इस साल आरबीएसई कक्षा 10 परीक्षा के लिए टॉपर्स या मेरिट सूची जारी नहीं करेगा। बोर्ड ने आज अंकों की घोषणा की है।

    19:43 (IST)28 Jul 2020
    80.63% छात्र हुए पास

    अजमेर ने आज कक्षा 10 वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल छात्रों में से 80.63% ने परीक्षा पास की है।

    19:17 (IST)28 Jul 2020
    99.31% छात्र गुजराती विषय में पास

    सभी विषयों में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत गुजराती पेपर में दर्ज किए गए हैं। कुल 294 छात्रों में से 292 ने पास प्रतिशत 99.31 किया

    18:33 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020: कोरोना संक्रमित छात्रों को बोर्ड देगा ये सुविधा

    जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

    17:27 (IST)28 Jul 2020
    प्रवीशिका परीक्षा परिणाम जारी

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर प्रवीशिका परिणाम कक्षा 10 जारी किया है। राजस्थान बोर्ड Parveshika परीक्षा कक्षा 10 संस्कृत परीक्षा के बराबर है, इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि हर साल लगभग एक लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं।

    17:04 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: शिक्षा मंत्री ने घोषित किए परिणाम, इतने छात्र पास

    राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं का परिणाम जारी किया है। इस साल कुल 1152201 छात्रों में से, कुल 9,29,045 छात्र पास हुए हैं।

    16:26 (IST)28 Jul 2020
    78.99% लड़के पास

    इस वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 80.63% उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कों में पास प्रतिशत 78.99% और लड़कियों में 81.41% है।

    16:00 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    एक बार घोषित होने के बाद, छात्र वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं।

    15:47 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी तैयारी

    रिजल्‍ट पेज पर छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जैसा कि आपके RBSE कक्षा 12 हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

    15:25 (IST)28 Jul 2020
    रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन का है मौका

    आरबीएसई 12वीं के सभी स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट की घोषणा हो चुकी है। छात्र अपने परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में विवरण बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

    14:55 (IST)28 Jul 2020
    नहीं जारी की गई कोई मेरिट लिस्‍ट

    इस वर्ष बोर्ड ने किसी भी स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी करते हुए मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की। बोर्ड ने देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यह फैसला लिया है।

    14:29 (IST)28 Jul 2020
    इतने छात्रों को देना होगा कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम

    इस साल कुल 21,681 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है। इस साल पास प्रतिशत 90.70 प्रतिशत पर पहुंच गया। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

    14:05 (IST)28 Jul 2020
    80.35% के साथ 10वीं में लड़कियों ने मारी थी बाजी

    पिछले साल, 10वीं के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा पास प्रतिशत हासिल करके लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। लड़कियों का पास प्रतिशत 80.35% और लड़कों का 79.45% था।

    13:50 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: कब हुईं थी परीक्षाएं?

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा मार्च 2020 में शुरू हुई और जून 2020 में लंबित परीक्षाएं हुईं थी।

    13:09 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020: 8 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्‍ट होगा जारी

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) कक्षा 10 के परिणाम जल्द ही घोषित करेगा। इस साल आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

    12:46 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: बंद कर दिया है मेरिट लिस्ट जारी करना

    कुछ साल पहले राजस्थान बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था। इस बार 12वीं रिजल्ट की भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई। ऐसे में 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। हालांकि यह जरूरी पता चलेगा कि किस जिले का प्रदर्शन कैसा रहा। बताया जाता है कि स्क्रूटिनी व इंम्प्रूवमेंट परीक्षा के बाद कुछ छात्रों को नंबर बढ़ जाते हैं। ऐसे में बाद में टॉपरों की सूची बदलने की संभावना रहती है। इसलिए नतीजों के ऐलान के समय मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है।

    12:19 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: संभालकर रखें एडमिट कार्ड

    रिजल्‍ट पेज पर छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जैसा कि आपके RBSE कक्षा 10वीं का हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

    11:54 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020 LIVE Updates: SMS के माध्यम से 12वीं का परिणाम 2020

    SMS के माध्यम से आरबीएसई 12 वीं परिणाम 2020 चेक करने के लिए मोबाइल के इनबॉक्स में जाएं। यहां मैसेज टाइप करें- RJ12A / S / C <स्पेस> रोल नंबर। इसे 5676750 या 56263 पर भेजें।

    11:09 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: जो परीक्षा नहीं दे पाए उनका क्या?

    जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

    10:45 (IST)28 Jul 2020
    RBSE 10th Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates:8 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम जल्द

    बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) कक्षा 10 के परिणाम जल्द ही घोषित करेगा। इस साल आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

    10:07 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 LIVE Updates: जानें राजस्‍थान बोर्ड के बारे में

    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान भारत में स्कूल स्तर की शिक्षा के लिए एक बोर्ड है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सरकार का एक सरकारी अभिकरण है। बोर्ड राजस्थान राज्य में माध्यमिक शिक्षा के संवर्धन और विकास के लिए उत्तरदायी है। बोर्ड को 1957 में स्थापित किया गया था तथा इसका मुख्यालय अजमेर में स्थित है।