राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के तहत इंटरमीडिएट, 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी हो चुके हैं। कुल 90.70% छात्रों ने आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है। अब आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम जारी करने वाला है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक परिणाम आरबीएसई के अध्यक्ष डीपी जारोली द्वारा जारी किया गया है, वेबसाइट पर भा रिजल्ट चेक करने का लाइव लिंक एक्टिव कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हाईस्कूल का रिजल्ट इस सप्ताह के अंत तक जारी हो सकता है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in  के साथ ही थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं।

RBSE 12th Arts Result 2020 Live: check here

आर्ट्स परीक्षा देने वाले 580725 छात्रों में से 526726 पास हुए हैं। लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ दिया है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 88.45 है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 93.10% है। राजस्‍थान बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो गई थीं तथा सभी परीक्षाएं 30 जून को खत्‍म हो गई हैं। परीक्षाएं केवल सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गईं तथा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के सख्‍त नियम लागू रहे।

RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: Check Here

अभी तक 10वीं के रिजल्‍ट जारी होने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड जुलाई माह के अंत तक 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर सकता है। जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

12th Board Result 2020 LIVE: Check Here

Live Blog

RBSE 10th, 12th Arts Result 2020:

Highlights

    09:07 (IST)23 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: नहीं जारी की गई कोई मेरिट लिस्‍ट

    इस वर्ष बोर्ड ने किसी भी स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट जारी करते हुए मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की। बोर्ड ने देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यह फैसला लिया है।

    08:35 (IST)23 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: इतने छात्रों को देना होगा कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम

    इस साल कुल 21,681 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है। इस साल पास प्रतिशत 90.70 प्रतिशत पर पहुंच गया। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

    07:58 (IST)23 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: कब से कब तक हुई हैं 12वीं की परीक्षाएं

    राज्य में कक्षा 12 की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थीं। परीक्षाएं 03 अप्रैल को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन बाद में COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दी गईं। बचे हुए सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षा 18 से 30 जून तक आयोजित की गई थी।

    07:24 (IST)23 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: जारी होगी प्रोविजनल मार्कशीट

    छात्रों को ऑनलाइन जारी स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा। यही प्रिंटआउट प्रोविजनल मार्कशीट की तरह काम करेगा। छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्‍कूलों से प्राप्‍त होगी। बता दें कि देशभर में स्‍कूल 31 जुलाई तक के लिए बंद हैं।

    06:59 (IST)23 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: अलग अलग जारी हुआ है 12वीं का स्‍ट्रीम वाइस रिजल्‍ट

    इस साल बोर्ड ने स्‍ट्रीम वाइस अलग अलग रिजल्‍ट जारी किया है। कक्षा 12वीं के साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट सबसे पहले, उसके बाद कॉमर्स और अंत में ऑर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं।

    06:32 (IST)23 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: 30 जून को ही खत्‍म हुई हैं परीक्षाएं

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो गई थीं तथा सभी परीक्षाएं 30 जून को खत्‍म हो गई हैं। परीक्षाएं केवल सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई हैं तथा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के सख्‍त नियम लागू रहे हैं।

    22:35 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: 10वीं पास होने के लिए इतने चाहिए नंबर

    आरबीएसई 10 वीं परीक्षा के छात्रों के लिए उत्तीर्ण अंक प्रत्येक विषय के लिए 33 प्रतिशत है। मतलब एक उम्मीदवार को सभी छह विषयों में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

    21:45 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: संभालकर रखें एडमिट कार्ड

    रिजल्‍ट पेज पर छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जैसा कि आपके RBSE कक्षा 10वीं का हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

    21:44 (IST)22 Jul 2020
    10वीं के रिजल्‍ट कब तक आएगा?

    अभी तक 10वीं के रिजल्‍ट जारी होने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड जुलाई माह के अंत तक 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर सकता है।

    21:10 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: पासिंग मार्क्स

    राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों को पास करने के लिए मानदंड एक समान है। परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है। थ्योरी और प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए, छात्रों को दोनों परीक्षाओं को पास करना होगा।

    20:33 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: 10वीं रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी होगी या नहीं?

    इस साल कोविड -19 के कारण बीएसईआर इस साल मेरिट सूची जारी नहीं की है। राजस्थान बोर्ड ने कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम में भी मेरिट सूची जारी नहीं की थी। माना जा रहा है कि बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम की भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा।

    20:01 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: इस साल कुल इतने छात्रों की कंपार्टमेंट

    इस साल कुल 21,681 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है। इस साल पास प्रतिशत 90.70 प्रतिशत पर पहुंच गया। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

    19:39 (IST)22 Jul 2020
    93.10% के साथ लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

    लड़कियों ने हाल ही में घोषित राजस्थान 12 वीं आर्ट्स रिजल्ट 2020 में फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। प्रेस मीटिंग में आरबीएसई के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए विवरण ने पुष्टि की है कि लड़कों के मुकाबले 88.10% की तुलना में छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 93.10% रहा है।

    19:14 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: छात्रों का पास प्रतिशत 2020

    कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 90.70%

    लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.10%

    लड़कों का पास प्रतिशत: 88.45%

    18:38 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: फेल हुए छात्रों के लिए जरूरी सूचना, न हों निराश

    राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में विफल रहता है, तो वे supplementary या कम्पार्टमेंट परीक्षा देकर पास होने का एक और मौका हासिल कर सकते हैं।

    18:10 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: जानिए कब हो सकती है सप्लीमेंट्री परीक्षा

    बोर्ड ने पिछले साल जुलाई से अगस्त के बीच सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम की घोषणा के बाद इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है।

    17:43 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: किन छात्रों को माना जाएगा फेल?

    कोरोनाकाल में इस वर्ष पूरे शैक्षणिक चक्र को स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन राजस्थान ने 10वीं और 12वीं की सभी परीक्षाएं आयोजित की थीं। इसलिए यदि कोई छात्र सभी परीक्षाओं में फेल हो जाता है, तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा।

    17:07 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम

    सितंबर तक सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परिणाम आम तौर पर घोषित किया जाता है, जिसके आगे भी देरी की उम्मीद है क्योंकि इस वर्ष पूरे शैक्षणिक चक्र को स्थानांतरित कर दिया गया है।

    16:39 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: 93.10% लड़कियां पास

    लड़कियों ने हाल ही में घोषित राजस्थान 12 वीं आर्ट्स रिजल्ट 2020 में फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कों के मुकाबले 88.10% की तुलना में छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 93.10% रहा है।

    16:10 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट

    छात्र अपना डिजिटल रिजल्ट अभी डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं। हालांकि आधिकारिक पास सर्टिफिकेट, परिणाम घोषित होने के बाद आरबीएसई द्वारा जारी किए जाएंगे।

    15:23 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: साइंस स्‍ट्रीम में लड़कियां रही हैं लड़कों से आगे

    राजस्‍थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 91.96% छात्रों ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा पास की है। लड़कियों ने इस साल लगभग 4% के अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया है।

    14:16 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: इन स्‍टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

    स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    स्‍टेप 2: रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
    स्‍टेप 4: अपनी डीटेल्‍स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
    स्‍टेप 5: रिजल्‍ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

    13:45 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: ये था पिछले साल आर्ट्स का रिजल्‍ट

    पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा था।

    13:13 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: ऐसा पहला राज्‍य बना है राजस्‍थान

    राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जिसने महामारी के दौरान सभी परीक्षाएं आयोजित की हैं और परिणाम घोषित किया है।

    12:41 (IST)22 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020: 2 लाख से अधिक छात्र हुए हैं साइंस में पास

    कुल 2,39,769 छात्र जिन्होंने आरबीएसई कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया था, उनमें से 2,37,305 छात्र इसके लिए उपस्थित हुए थे जबकि 2,18,232 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

    20:20 (IST)21 Jul 2020
    पिछले साल से अच्छा रिजल्ट लेकिन...

    पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अधिक छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 12 वीं आर्ट्स का रिजल्ट पास किया है। इस साल 2.7 प्रतिशत से अधिक है, कुल पास प्रतिशत 90.70 रहा है जबकि 2019 में 88 प्रतिशत था। हालांकि यह अभी भी 2018 के पास प्रतिशत को 94.65 प्रतिशत पार करना है जो कि हाल के वर्षों में अब तक का सबसे अधिक था।

    19:24 (IST)21 Jul 2020
    राजस्थानी साहित्य विषय में 99.29% छात्र पास

    छात्र ने राजस्थानी साहित्य विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस विषय में 1553 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1542 ने कुल पास प्रतिशत 99.29 किया है जो कि सभी विषयों में सबसे अधिक है।

    18:42 (IST)21 Jul 2020
    5% से लड़कों से आगे लड़कियां

    लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ दिया है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 88.45 है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 93.10% है।

    18:15 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: परिणाम के पुनर्मूल्यांकन

    आरबीएसई 12 वीं आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा हो चुकी है। छात्र अपने परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में विवरण बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

    17:38 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: मेरिट सूची

    इस साल कोविड -19 के कारण बीएसईआर इस साल मेरिट सूची जारी नहीं करेगा। राजस्थान बोर्ड ने कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम में भी मेरिट सूची जारी नहीं की थी।

    17:34 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: कुल इतने छात्रों की कंपार्टमेंट

    इस साल कुल 21,681 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है। इस साल पास प्रतिशत 90.70 प्रतिशत पर पहुंच गया। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

    17:10 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020 LIVE Updates: राजस्थानी साहित्य में 99.29% छात्र पास

    छात्र ने राजस्थानी साहित्य विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस विषय में 1553 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1542 ने कुल पास प्रतिशत 99.29 किया है जो कि सभी विषयों में सबसे अधिक है।

    16:31 (IST)21 Jul 2020
    5.2 लाख छात्र आर्ट्स में पास

    राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के तहत इंटरमीडिएट, 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी हो चुके हैं। आर्ट्स परीक्षा देने वाले 580725 छात्रों में से 526726 पास हुए हैं।

    16:05 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: परिणाम लिंक लाइव हुआ

    राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने आधिकारिक वेबसाइट - rajresults.nic.in पर RBSE 12 वीं या वरिष्ठ माध्यमिक (आर्ट्स) 2020 रिजल्ट लिंक को लाइव कर दिया है। सभी आरबीएसई 12 वीं कला के छात्र अब राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

    15:50 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर देखें ये चीजें

    छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड को निकाल कर रखें। इसमें बताए गए विवरणों को आरबीएसई कक्षा 12 आर्ट्स परिणाम की जांच करने की आवश्यकता होगी। रिजल्ट आज दोपहर 3.15 बजे घोषित किया जा चुका है।

    15:42 (IST)21 Jul 2020
    90.70% छात्रों ने पास की आर्ट्स की परीक्षा

    राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम के बाद आज दोपहर 3:15 बजे आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम 2020 की भी घोषणा कर दी है। इस साल कुल 90.70% छात्रों ने आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है।

    15:09 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: कम से कम 33 प्रतिशत अंक जरूरी

    राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों को पास करने के लिए मानदंड एक समान है। परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है। थ्योरी और प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए, छात्रों को दोनों परीक्षाओं को पास करना होगा।

    15:04 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: रिजल्ट के लिए दर्ज करें ये जानकारियां

    रिजल्‍ट पेज पर छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जैसा कि आपके RBSE कक्षा 12 हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा।

    14:51 (IST)21 Jul 2020
    RBSE 10th, 12th Arts Result 2020, Rajresults.nic.in LIVE Updates: 30 जून को ही खत्‍म हुई हैं परीक्षाएं

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो गई थीं तथा सभी परीक्षाएं 30 जून को खत्‍म हो गई हैं। परीक्षाएं केवल सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के सख्‍त नियम लागू रहे हैं।

    14:45 (IST)21 Jul 2020
    88% रहा था आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट

    पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए थे। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा था। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा था।