राजस्थान बोर्ड 8वीं और 10वीं के लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड ने 3 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और  rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्‍ट मौजूद हैं। इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम में पिछले साल की तुलना में ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी हुआ है।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2019: check your marks here

पिछले साल राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा में कुल 79.86 प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। जिसमें से 80.06 प्रतिशत लड़के थे और 79.05 प्रतिशत लड़कियां थीं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के पास SMS से रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन भी होगा।

RBSE Rajasthan Board 8th, 10th Result 2019 @Rajresults.nic.in: Check Here

Live Blog

Rajasthan Board RBSE 8th, 10th Result 2019:

Highlights

    09:21 (IST)04 Jun 2019
    बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

    बगैर इंटरनेट के अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र RESULT<space>RAJ10<space>रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें। रिजल्‍ट SMS अलर्ट के रूप में मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    09:00 (IST)04 Jun 2019
    10वीं में 79.85% पास

    कक्षा 10वीं 79.85% स्टू़डेंट्स ने हासिल की सफलताराजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 79.85% स्टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं पिछले साल 79.86% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

    08:28 (IST)04 Jun 2019
    बोर्ड जल्‍द कर सकता है आधिकारिक घोषणा

    राजस्‍थान बोर्ड 08वीं के रिजल्‍ट जारी करने की तारीख की घोषणा जल्‍द कर सकता है। बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आज 03 मई 2019 को जारी किए गए हैं। बोर्ड 05वीं और 12वीं के रिजल्‍ट पहले ही  जारी कर चुका है।

    08:09 (IST)04 Jun 2019
    बोर्ड अब नहीं जारी करता है मेरिट लिस्‍ट

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने पिछले साल से बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची घोषित नहीं करने का फैसला किया है। बोर्ड केबल मेरिट लिस्‍ट सरकार को सौंप देता है ताकि वे मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति आदि प्रदान कर सकें।

    07:44 (IST)04 Jun 2019
    देखें किन जिलों में कैसा रहा है परीक्षा का रिजल्‍ट

    85 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ सीकर, नागौर और झूंझुन जिले सबसे आगे रहे जबकि कोटा, उदयपुर और धौलपुर जिले ने सबसे कम पास प्रतिशत 72 प्रतिशत दर्ज किया है।

    07:15 (IST)04 Jun 2019
    बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

    बिना इंटरनेट के अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र RESULT<space>RAJ10<space>रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें। रिजल्‍ट SMS अलर्ट के रूप में मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    21:38 (IST)03 Jun 2019
    लड़कियों का रिजल्‍ट रहा 80.35%

    इस साल 80.35 फीसदी लड़कियां राजस्‍थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास हुई हैं। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज इस साल लड़कों से ज्यादा रहा है। कुल पासिंग पर्सेंटेज 79.45 फीसदी रहा है।

    20:50 (IST)03 Jun 2019
    बोर्ड जल्‍द कर सकता है 08वीं के रिजल्‍ट

    राजस्‍थान बोर्ड ने 10वीं के परीक्षा परिणाम भी आज 03 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। अब बोर्ड 08वीं के रिजल्‍ट भी इसी सप्‍ताह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। रिजल्‍ट 07 जून से पहले जारी हो सकते हैं।

    19:24 (IST)03 Jun 2019
    SMS पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    SMS पर अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र RESULT<space>RAJ10<space>रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें। रिजल्‍ट SMS अलर्ट के रूप में मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    19:01 (IST)03 Jun 2019
    सब्‍जेक्‍ट-वाइस ये रहा है रिजल्‍ट

    सबसे अच्‍छा रिजल्‍ट गुजराती का 99.31 प्रतिशत रहा है जबकि सबसे कम पास प्रतिशत रिटेल विषय में 73.39 प्रतिशत रहा है।

    18:31 (IST)03 Jun 2019
    इन सभी वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर मौजूद है। इसके अतिरिक्‍त रिजल्‍ट examresults.net और indiaresults.com पर भी उपलब्‍ध हैं।

    17:45 (IST)03 Jun 2019
    प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्‍ट भी हुआ है जारी

    RBSE 10वीं प्रवीशिका परीक्षा का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा का रिजल्‍ट 61.01 प्रतिशत रहा है। लड़कों का रिजल्‍ट 61.52 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कियों का प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्‍ट 60.55 प्रतिशत रहा है।

    17:29 (IST)03 Jun 2019
    ये जिले रहे हैं टॉप पर

    सीकर, नागौर और झुंझुनू सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले हैं, जहां 85 से अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत हैं। रिजल्‍ट आज दोपहर 04 बजे जारी किए गए हैं जिन्‍हें rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।

    17:12 (IST)03 Jun 2019
    इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

    स्‍टेप 1: रिजल्‍ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर ‘परिणाम 2019’ के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे।
    स्‍टेप 4: दिए गए क्षेत्र में अपना विवरण (रोल नंबर) दर्ज करें।
    स्‍टेप 5: परिणाम डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

    16:50 (IST)03 Jun 2019
    वेबसाइट पर लाइव है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

    रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है।

    16:23 (IST)03 Jun 2019
    लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

    80.35% रिजल्‍ट के साथ लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। कुल 80.35 फीसदी छात्राओं ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 79.45 फीसदी रहा है।

    16:10 (IST)03 Jun 2019
    रिजल्‍ट हुए जारी, इन तरीकों से करें चेक

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट अंतत: जारी कर दिए गए हैं। छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करें और बगैर समय व्‍यर्थ करे अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    16:05 (IST)03 Jun 2019
    मोबाइल ऐप्‍प पर सबसे पहले चेक करें रिजल्‍ट

    वेबसाइट की ट्रैफिक से बचने के लिए छात्र Google Play स्टोर पर उपलब्ध रिजल्‍ट एप्लिकेशन के माध्यम से अपने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ऐप्‍प के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर रजिस्‍टर करना होगा। रिजल्‍ट मोबाइट पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    15:50 (IST)03 Jun 2019
    सबसे पहले रिजल्‍ट चेक करने का ये है तरीका

    छात्र अपना रिजल्‍ट सबसे पहले देखने के लिए SMS पर मंगा सकते हैं। अपना रिजल्‍ट SMS पर पाने के लिए छात्रों को RESULT<space>RAJ12A<space>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट बगैर इंटरनेट के भी मोबाइल पर आ जाएगा।

    15:29 (IST)03 Jun 2019
    बोर्ड अब नहीं जारी करता है मेरिट लिस्‍ट

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने पिछले साल से बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची घोषित नहीं करने का फैसला किया है। बोर्ड केबल मेरिट लिस्‍ट सरकार को सौंप देता है ताकि वे मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति आदि प्रदान कर सकें।

    15:18 (IST)03 Jun 2019
    अपना एडमिट कार्ड लेकर तैयार हो जाएं छात्र, कुछ ही मिनटों में जारी होने वाला है रिजल्‍ट

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाला है। जो छात्र इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना एडमिट कार्ड लेकर तैयार हो जाएं। अपने रोल नंबर की मदद से छात्र अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर सकेंगे।

    15:07 (IST)03 Jun 2019
    SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का ये है तरीका

    अपना रिजल्‍ट SMS पर पाने के लिए छात्रों को RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट बगैर इंटरनेट के भी मोबाइल पर मिल जाएगा।

    14:35 (IST)03 Jun 2019
    इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

    स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे Result लिंक पर क्लिक करें।
    स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
    स्‍टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
    स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

    14:19 (IST)03 Jun 2019
    इन तिथियों पर हुई थीं परीक्षा

    RBSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 14 मार्च से 27 मार्च, 2019 तक आयोजित की गईं थीं। रिजल्‍ट आज शाम 04 बजे rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

    14:07 (IST)03 Jun 2019
    देखें कब और कहां जारी हो रहे हैं रिजल्‍ट

    राजस्थान बोर्ड ऑफ हॉयर एजुकेशन, अजमेर कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम आज 03 जून को दोपहर 04 बजे तक घोषित करेगा। एक बार घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in तथा rajresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    13:54 (IST)03 Jun 2019
    इतने छात्रों का रिजल्‍ट हो रहा है जारी

    कुल 10.88 लाख (10,88,241) उम्मीदवार जो परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    13:26 (IST)03 Jun 2019
    आज जारी होंगे 10वीं के रिजल्‍ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी होने वाले हैं। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in अथवा rajresults.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट अन्‍य थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।

    12:47 (IST)03 Jun 2019
    Rajasthan Board RBSE 8th, 10th Result 2019 LIVE Updates: SMS से ऐसे देखें अपना रिजल्ट

    छात्र अपना RBSE 10th Result 2019, SMS के जरिये भी प्राप्‍त कर सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें मैसेज बॉक्‍स में टाइप करना होगा - RESULT<स्‍पेस देकर>RAJ10<फिर स्‍पेस देकर>रोल नंबर- और इसे 56263 पर सेंड कर दें.

    11:59 (IST)03 Jun 2019
    ऐसा था 12वीं का रिजल्ट

    इस साल राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा।

    11:20 (IST)03 Jun 2019
    ये हैं रिजल्‍ट जारी होने की आधिकारिक वेबसाइट

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in अथवा rajresults.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी किए जाने वाले हैं।

    10:34 (IST)03 Jun 2019
    ऐसे करें रिजल्ट चेक (Rajasthan Board Result 2019)

    1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।
    3- Rajasthan Board result 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।
    4- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।
    5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जाएगा।
    6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

    10:12 (IST)03 Jun 2019
    ये करेंगे रिजल्ट जारी

    शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बोर्ड कार्यालय में शाम 4 बजे परिणाम जारी करेंगे। इस अवसर पर बोर्ड के प्रशासक और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल भी उपस्थित रहेंगे। इस परीक्षा परिणाम के साथ ही प्रवेशिका और माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जायेगा। प्रवेशिका परीक्षा में 6 हजार 924 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 34 हजार 460 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं।

    09:15 (IST)03 Jun 2019
    Rajasthan Board RBSE 8th, 10th Result 2019 LIVE Updates: 12वीं का जारी हो चुका है रिजल्ट

    राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा।

    08:47 (IST)03 Jun 2019
    Rajasthan Board RBSE 8th, 10th Result 2019 LIVE Updates: पिछले साल से ज्यादा है छात्र

    राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पता लगा है कि राजस्थान बोर्ड प्रशासन ने 10वीं के परिणाम को अंतिम रूप दे दिया है। पिछले कई दिनों से आरबीएसई रिजल्ट जारी करने की कवायद में जुटा हुआ था और अब जल्दी ही रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बार 11 लाख 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 64 हजार 633 विद्यार्थी ज्यादा है।

    08:14 (IST)03 Jun 2019
    11 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

    इस वर्ष राजस्थान बोर्ड में 11 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10वीं में रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस बार साल 2018 के मुकाबले लगभग 64 हजार से अधिक छात्रों ने राजस्थान बोर्ड में कक्षा 10वीं की परीक्षा दी।


    07:50 (IST)03 Jun 2019
    Rajasthan Board RBSE 8th, 10th Result 2019 LIVE Updates: ये हैं रिजल्‍ट जारी होने की आधिकारिक वेबसाइट

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in अथवा rajresults.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट आज जारी किए जाने वाले हैं।

    07:34 (IST)03 Jun 2019
    Rajasthan Board RBSE 8th, 10th Result 2019 LIVE Updates: मार्च में खत्‍म हुई थीं 10वीं की परीक्षा

    एंराजस्‍थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 14 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं खत्‍म हुए 2 माह से अधिक का वक्‍त हो चुका है और बोर्ड ने कॉपियां जांचने का काम पूरा कर लिया है। परीक्षा का रिजल्‍ट इस सप्‍ताह ही जारी होने वाला है।

    07:13 (IST)03 Jun 2019
    10वीं में लड़कों ने मारी थी बाजी

    आपको बता दें कि पिछले साल 11 जून को दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया था। पिछले साल 10वीं के नतीजों में लड़कों ने बाजी मारी थी। लड़कों का सफलता प्रतिशत 79.01 था, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 78.89 दर्ज किया गया था। अब देखना होगा कि इस साल दसवीं का रिजल्ट कैसा रहता है।

    00:00 (IST)03 Jun 2019
    अंकपत्र कैसे हासिल करें? यहां जानें

    राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्क्सशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट लेते समय स्टूडेंट्स मार्क्सशीट में दी गई मूल सूचनाएं जैसे- नाम, पता, पिता-माता का नाम आदि चेक कर लें, इसमे अगर कोई गलती हो तो इसकी शिकायत बोर्ड ऑफिस में करें। राजस्थान बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स पूरी मदद की जाएगी।

    22:14 (IST)02 Jun 2019
    12वीं का रिजल्ट कैसा रहा

    राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा।