RBSE BSER Rajasthan Board 12th Arts Result 2019: Board of Secondary Education Rajasthan (BSER), Ajmer राजस्थान बोर्ड आज 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया गया है। जो स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो गया है। रिजल्ट 3 बजे जारी कर दिया गया है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं आर्ट्स के एग्जाम 7 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चले थे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया गया है।
RBSE, BSER Rajasthan Board Ajmer 12th Arts results: Check here
स्टूडेंटस अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स examresults.net और indiaresults.com, पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट ऐप में चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स चाहें तो अपना रिजल्ट SMS से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक मैसेज करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक मैसेज भेजना होगा। RESULT<space>RAJ12A<space> रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज देना है। यह मैसेज भेजते ही रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
BSER Rajasthan Board 12th Arts Result 2019: Check Here
Live Blog
BSER Rajasthan 12th Arts Result 2019 LIVE Updates:
सिरोही 93.15% छात्रों के साथ शीर्ष प्रदर्शन वाला जिला बन गया, जिसने जिले से परीक्षा दी। यहां से कुल 5283 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 4921 छात्र पास हुए।
Rajasthan Board Upadhyaya result: 1656 लड़कों और 165 लड़कियों ने मेन की परीक्षा दी थी। इनमें से 1323 लड़के और 146 लड़कियां पास हुई हैं। लड़कियों ने लड़कों से काफी ज्यादा अच्छा रहा है। दोनों के पसिंग परसेंटेज में 5.58% का अंतर है।
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर विजिट करें
चरण 2: होम पेज पर ‘RBSE class 12 Arts result’ के लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: नए पेज पर रोल नंबर के जरिए लॉग-इन करें
चरण 5: आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा। यहां से आप रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट बुधवार को जारी हो चुके हैं। इस साल आर्ट्स का सबसे कम स्कोरर या ज्यादा कठीन सबजेक्ट की अगर बात करें तो वह पर्यावरण विज्ञान है। बाकी विषयों के मुकाबले पर्यावरण विज्ञान में बहुत कम छात्र पास हो पाए हैं। इस विषय का ओवरऑल पासिंग परेसेंटेज 30.76% रहा।
इस साल सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज आर्ट्स का रहा है। इस साल साइंस में 92.88 फीसदी, वहीं कॉमर्स में 91.46 फीसदी और आर्ट्स में 85.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
रिजल्ट कुल 88 फीसदी रहा है। इनमें छात्रों का प्रतिशत 85.41 फीसदी और छात्राओं का प्रतिशत 90.8 फीसदी रहा है। परीक्षा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी है।
सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में धौलपुर सबसे आगे रहा। 81.47% के साथ धौलपुर का रिजल्ट सबसे खराब रहा। खराब रिजल्ट देने वाले जिलों में 83.09% के साथ डूंगरपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा।
सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिला में तिरोही सबसे आगे रहा। तिरोही का पास प्रतिशत 93.15% रहा। पिछले साल रजिस्टर्ड स्टूडेंट की संख्या 524,429 थी। जबकि इस साल 576748 रही।
साल कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का प्रदर्शन खराब रहा। जिसमें 88% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। वहीं इस साल साइंस स्ट्रीम में 92.88% और कॉमर्स में 91.46% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
पर्यावरण विज्ञान सबसे कठिन विषय था क्योंकि इसमें आए सबसे ज्यादा नंबर 73 थे जबकि अधिकांश विषयों में टॉप स्कोर करने वाले छात्र 100 अंक या 90 से ज्यादा थे। इसके अलावा, केवल 30.76% छात्रों ने पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा पास की।
rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, indiaresults.com, examresults.net
इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के एग्जाम 5,76,748 स्टूडेंट्स ने दिए थे। इस साल का कुल पासिंग पर्सेंटेज 85.81% रहा है। इस साल कुल 90.81 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 88 फीसदी लड़के पास हुए हैं।
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in तथा rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
अपना रिजल्ट SMS पर पाने के लिए छात्रों को RESULT<space>RAJ12A<space>ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रिजल्ट बगैर इंटरनेट के भी मोबाइल पर आ जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, राजस्थान बोर्ड के अधिकारियों को राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 की पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है। जो लोग फिर से एग्जाम देना चाहते हैं या असफल हुए हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षाओं में शामिल होना होगा। पिछले सालों के आधार पर जुलाई में आयोजित किए जाने की संभावना है।