RBSE BSER 12th Result 2018: Rajasthan Board Class के साइन्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र अब अपनी बोर्ड परीक्षा RBSE 12th Result 2018 देख सकते हैं। नतीजे Rajasthan Board for Secondary Education, RBSE ने आज शाम 6.15 बजे जारी कर दिए हैं। RBSE 12th Result 2018 राज्य शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी घोषित किए। RBSE 12th Result 2018 की घोषणा प्रेस वार्ता कर की गई।
नतीजे आप rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा नतीजे आप थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com पर भी RBSE 12th Result 2018 चेक कर सकते हैं। RBSE 12th Result 2018 देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। RBSE 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
RBSE Ajmer 12th Result 2018: ये हैं वेबसाइट्स और SMS नंबर्स जिनके जरिए चेक कर सकते हैं नतीजे
SMS पर नतीजे
12वीं साइन्स के विद्यार्थी- RESULT<space>RAJ12S<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर सेंड करें।
12वीं कॉमर्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12C<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर भेज दें।
12वीं आर्ट्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12A<space>रोल नंबर लिखकर 56263 पर सेंड करें।

Highlights
12वीं साइन्स और कॉमर्स के रिजल्ट्स अब वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। छात्र अपना रोल नंबर सबमिट कर नतीजे देख सकते हैं।
BSER यानी राजस्थान बोर्ड से राज्य के 32 जिलों के 6000 से ज्यादा स्कूल्स एफिलेटिड हैं। लाखों की तादाद में विद्यार्थी राजस्थान की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं।
Rajastha Board प्रेस वार्ता कर नतीजों का ऐलान करेगा। प्रेस वार्ता के लिए शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में नतीजों की घोषणा होगी।
प्रिय विद्यार्थियों
अगर आने वाले रिजल्ट में तुम्हारी अपेक्षा से कम अंक भी आएं तो मत भूलना
मार्कशीट महज कागज का टुकड़ा है
मगर तुम किसी के दिल के टुकड़े हो.कोई गलत कदम मत उठाना अंक फिर मिल जाएगा लेकिन जिंदगी नही.
#BestOfLuck
#PoliceRajasthan
छात्र अपने रिजल्ट्स मोबाइल ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबइल पर ये ऐप्स डाउलोड कर सकते हैं। ऐप पर आपको अपना रोल नंबक रजिस्टर कराना होगा। नतीजे जारी होते ही आपको अलर्ट मिल जाएगा।
राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन ऐक्ट 1957 के तहत BSER की स्थापना 4 दिसंबर 1957 में हुई थी। बोर्ड की स्थापना जयपुर में हुई थी जिसे 1961 में अजमेर शिफ्ट कर दिया गया।
पिछले साल साइन्स की परीक्षा में 93.4 फीसदी लड़कियां पास हुई थी। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 95.5 फीसदी रहा। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 95.5 लड़कियां और 89.45 लड़के पास हुए थे।
परीक्षा पास करने के लिए छात्र को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। आज शाम 6.15 बजे नतीजे वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर उपलब्ध होंगे।
परिणाम जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर अजमेर पुलिस का एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में पुलिस ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परिणाम अपेक्षा के मुताबिक नहीं आने पर हताशा और निराशा में कोई गलत कदम न उठाएं। अंक फिर मिल जाएंगे लेकिन जिंदगी नहीं।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर 6.15 बजे परिणामों की घोषणा करेंगे। प्रसे वार्ता थोड़ी देर में शुरू होगी और नतीजे सबके सामने होंगे।
नतीजों का ऐलान शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। घोषणा होने के बाद रिजल्ट्स वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और छात्र अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
RBSE प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में कहा था कि RBSE बुधवार यानी 23 मई को RBSE 12th Result 2018 जारी करेगा। RBSE 12th Result 2018 आप ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जून माह में जारी होंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं। इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 5,37,359 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे।
इस वर्ष 12वीं की परीक्षाओं में 8 लाख से ज्यादा विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 42,665 स्टूडेंट्स कॉमर्स और 246,254 साइन्स स्ट्रीम के हैं।
पिछले साल साइन्स स्ट्रीम में 229,351 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें 80.46 फीसदी लड़कियों को 67.7 फीसदी लड़के फर्स्ट डिविजन में पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में 8,26,278 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षाएं राज्य के 5,507 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी।
-rajeduboard.rajasthan.gov.in
-rajresults.nic.in
-indiaresults.com
-examresults.net
RBSE के एक अधिकारी के मुताबिक, पहले 12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे जारी होंगे। इसके बाद 12वीं आर्ट्स और 10वीं के नतीजे जारी होंगे। 12वीं आर्ट्स और 10वीं के नतीजे जून माह में जारी हो सकते हैं।
12वीं साइन्स के विद्यार्थी- RESULT<space>RAJ12S<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर सेंड करें।
12वीं कॉमर्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12C<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर भेज दें।
12वीं आर्ट्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12A<space>रोल नंबर लिखकर 56263 पर सेंड करें।
नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। RBSE 12th results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।