राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 23 मई को और आर्ट्स के नतीजे 1 जून को जारी हुए थे। वहीं अब जल्द ही 10वीं के स्टूडेंट्स को नतीजों का इंतजार है। Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE 10वीं के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है। नतीजे 20 जून तक जारी होंगे। राजस्थान बोर्ड के प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट प्रॉसेसिंग का काम अंतिम चरण में है और नतीजे जून के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। रिजल्ट देखने के लिए rajresults.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाएं। इसके लिए आपको “Results 2018” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
नतीजे जारी होने पर इस सेक्शन में आपको ‘RBSE 10th result 2018’ टाइटल का एक लिंक दिखेगा। इस लिंक को सिलेक्ट करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं एसएमएस के जरिए नतीजे देखने के लिए 10वीं के छात्र – RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER – लिखकर 56263 पर SMS कर दें। मार्क्स आप अपने फोन पर देख सकते हैं। आपको बता दें RBSE पहले ही 12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे जारी कर चुका है। साइन्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 86.60 फीसदी था। इसमें लड़कों का पास पर्सेंटेज 85.08 फीसदी लड़कियों का 91.93 प्रतिशत। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.09% रहा। ओवर ऑल पास परसेंटेज 87.78 फीसदी रहा।
WBBSE Madhyamik, RBSE, BSEB, MSBSHE 10th, 12th Result 2018 Live
इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम का ओवर ऑल पास प्रतिशत 88.89 फीसदी रहा। इसमें 91.25% लड़के जबकि 86.6% लड़कियां पास हुईं। इस वर्ष 5.37 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए 537260 स्टूडेंट्स में से 214411 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। वहीं 225291 को सेकेंड डिविजन मिला है और 24864 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए। इस वर्ष 33564 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हुए। बता दें पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 10,72,799 स्टूडेंट्स फेल हुए थे। इनमें 4,83,282 लड़के और 3,63,781 लड़कियां थीं। पिछले साल 10वीं में लड़को का पासिंग प्रतिशत लड़कियों की तुलना में अधिक था। पिछले साल 78.89 फीसदी लड़कियां तो 79.01 फीसदी लड़के पास हुए थे। ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 78.96 फीसदी था।
Bihar BSEB 12th Result 2018: कल biharboard.ac.in पर जारी होंगे बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे

