राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस बार छात्राओं को पीछे छोड़ते हुए बेटों ने बढ़त बनाई है। इस साल 10 लाख 98 हजार 921 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 78.96 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल लड़कों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है। इस साल परीक्षा में 79.01 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि 78.01 फीसदी छात्राएं सफल हुई हैं। वहीं सरकारी स्कूलों का परिणाम 76.69 फीसदी रहा है और निजी स्कूलों का परिणाम 82.49 फीसदी रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस साल परीक्षा में परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 921 परीक्षार्थियों ने रजिस्टर किया था, जिसमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 579 छात्राएं शामिल है। परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 21 मार्च के बीच करवाया गया था, जिसमें 6 विषयों के लिए परीक्षाएं करवाई गई थी। गौरतलब है कि पिछले साल 10 लाख 81 हजार 879 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 464331 छात्र और 440337 छात्राएं शामिल हैं। इस साल 75.80 कुल उम्मीदवार पास हुए थे, जिसमें 76.02 फीसदी छात्र, 75.70 फीसदी छात्राएं पास हुई थी। इस साल तनिषा विजय ने प्रथम स्थान हासिल किया था।
हालांकि अब बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है और इस बार सिर्फ नतीजे ही घोषित किए गए हैं।