अर्नब मितरा – राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड सप्लिमेंट्री परीक्षा के नतीजे 20 सितंबर 2018 को जारी हो सकते हैं। सप्लिमेंट्री परीक्षार्थी जल्द ही अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। नतीजों की घोषणा को लेकर इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम ने राजस्थान बोर्ड के प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता से बात की। उन्होंने कहा, “बोर्ड नतीजे तैयार करने के अंतिम चरण में है। हमारी कोशिश है कि 10वीं,12वीं सप्लिमेंट्री परीक्षा के नतीजे 20 सितंबर को जारी कर दिए जाएं।” परीक्षार्थी अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको राजस्थान बोर्ड (BSER RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। तो चलिए जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका।

लॉगइन करें वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर। नतीजे जारी होते ही होम पेज पर आपको “10th, 12th supplementary results” का नोटिफिकेशन दिखेगा। नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरें। डिटेल्स सबमिट करते ही नतीजे खुल जाएंगे। आप चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा पार्टनर वेबसाइट indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। कम्पार्टमेंट या सप्लिमेंट्री परीक्षाएं जुलाई से अगस्त महीने के बीच आयोजित हुई थीं। बता दें बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं के नतीजे जून-मई 2018 में जारी किए थे।

10वीं बोर्ड के नतीजे 11 जून को जारी हुए थे। 10वीं की पासिंग प्रतिशत 80.13 फीसदी रहा। इसमें लड़कों का पासिंग प्रतिशत 80.06 फीसदी रहा था। वहीं लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 79.95 फीसद था। वहीं 12वीं बोर्ड (साइंस और कॉमर्स) के नतीजे 23 मई 2018 को जारी हुए थे। परीक्षा में 87.78 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे। इसके अलावा राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 62.51 फीसदी था।