RBSE BSER 12th Result 2018 Science, Arts, Commerce Date, http://www.rajresults.nic.in: काफी उठापटक के बाद राजस्‍थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों पर अपडेट दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर 2018 12वीं के रिजल्‍ट के साथ ‘कमिंग सून’ लिखा गया है। साइट पर नई अपडेट के बाद अब छात्रों में चर्चा शुरू हो गई है कि नतीजे कब आएंगे। इस बारे में बोर्ड ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि नतीजे शनिवार (19 मई) को जारी किए जाएंगे, मगर अब न्‍यूज18 ने अपनी खबर में बोर्ड अधिकारियों के हवाले से कहा है कि परिणाम 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे।

अधिकारियों ने कहा क‍ि अंतिम नतीजे जारी करने से पहले कई प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है। यह भी कहा जा रहा है कि आर्ट्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट साइंस और कॉमर्स के छात्रों से पहले जारी किया जा सकता है। आर्ट्स स्‍ट्रीम में बाकी दो स्‍ट्रीम्‍स से ज्‍यादा छात्र रजिस्‍टर्ड हैं। पिछले साल भी बोर्ड ने आर्ट्स के नतीजे अलग से जारी किए थे।

HBSE 10th Result 2018 Live Updates

Live Blog

यहां देखें RBSE 12th Result 2018 LIVE UPDATES:

18:02 (IST)19 May 2018
चीटिंग को रोकने के लिए हुआ था विशेष इंतजाम

इस बार चीटिंग को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। एग्जाम सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था, ताकि कोई भी छात्र चीटिंग न कर सके। 12वीं की परीक्षा 5 हजार सेंटर्स में आयोजित की गई थी।

17:25 (IST)19 May 2018
बोर्ड प्रवक्ता ने दी थी शनिवार की तारीख

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बोर्ड के प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने कहा था, 'नतीजों को तैयार करने की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में चल रही है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक होता है तो फिर रिजल्ट का ऐलान शनिवार को कर दिया जाएगा।'

16:40 (IST)19 May 2018
आठ लाख परिक्षार्थी हुए थे शामिल

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) के एक्जाम 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच हुए थे। करीब 8 लाख छात्र-छात्राओं ने एक्जाम दिया था। 826,200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए नामांकन किया था और जिनमें से 42,665 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम, 246,254 छात्रों ने साइंस और 537359 छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम चुना था।

16:34 (IST)19 May 2018
RBSE 12th Result 2018 ऐसे देखें:

- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Results 2018 exams लिंक पर क्लिक करें।
- Higher Secondary Results 2018 for Class 12th results के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारियां भरकर एंटर करें।
- अपने रिजल्‍ट को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।

15:22 (IST)19 May 2018
20 मई के बाद आएंगे नतीजे

न्यूज18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स के नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे। बोर्ड पहले 18 मई को नतीजे घोषित करने वाला था।

14:00 (IST)19 May 2018
शनिवार को नहीं आएंगे साइंस, कॉमर्स के नतीजे!

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड शनिवार को कॉमर्स और साइंस के परीक्षा परिणाम की घोषणा नहीं करेगा। बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बात से साफ इनकार किया है कि शनिवार को साइंस और कॉमर्स के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे। उन्होंने कहा है कि इस मामले में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि बहुत जल्द परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।  बता दें कि छात्र अपने परीक्षा परिणाम राजस्थान स्टेट एग्जामिनेशन के वेबसाइट के अलावा rajresults.nic.in. पर भी देख सकते हैं।