राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) यानी आरबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा मौजूद रहे। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। RBSE 12th Topper 2025
इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 97.78% बच्चे पास हुए हैं। बता दें कि इस साल कुल 578164 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिसमें से 565346 बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल 267737 लड़के पास हुए हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 97.09 फीसदी रहा। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 98.42 फीसदी रहा। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 297609 लड़कियां पास हुई हैं।
इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 893616 छात्रों ने अपना पंजीकरण किया था, जिसमें से आर्ट्स स्ट्रीम में करीब 587475 छात्रों ने वार्षिक परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले साल आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 96.88 प्रतिशत था, जिसमें पास होने वाले लड़कों की संख्या 260629 और पास होने वाली लड़कियों की संख्या 291160 थी।
2024 में राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी हुआ था। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एकसाथ आया था। पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,78,494 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे जिसमें से 5,69,575 छात्रों ने यह परीक्षा पास कर ली थी। पिछले साल 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 96.88 फीसदी रहा था।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले स्टूडेंट्स थोड़ी चिंता में हैं क्योंकि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन चल रही है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी 5 बजे ही जारी होगा। बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा की जाएगी। उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
करीब एक घंटे बाद राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तीनों स्ट्रीम का परिणाम एकसाथ जारी करेगा।
