Rajasthan Board 10th Result 2024 Date and Time: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है लेकिन अभी आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट के लिए छात्रों का इंतजार जारी है। राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों का ये इंतजार आज यानी 28 मई के दिन खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई आज किसी भी वक्त 10वीं के नतीजों को जारी करने की घोषणा कर सकता है।

राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा, जिसमें नतीजों के साथ टॉपर्स, जिलेवार परिणाम, लड़के-लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत के अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी। नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों की सहूलियत के लिए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके परिणामों की जांच कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च 2024 के बीच किया गया था और इन परीक्षाओं को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया गया था।

कितने छात्रों ने दी है राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा

राजस्थान बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा में इस वर्ष 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी,जबकि पिछले वर्ष 2023 में ये संख्या 10 लाख 66 हजार 300 थी। पिछले वर्ष आरबीएसई 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 प्रतिशत रहा था, जिसमें लड़कों की उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 फीसदी और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.31 फीसदी था।

कैसे देखें राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 ?

राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

स्टेप 1. छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. अब होमपेज पर मौजूद राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

स्टेप 4. अब रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5. अपने आरबीएसई 10वीं रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालकर रखें।