Rajasthan Board 10th Result 2024 Date and Time: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे आज यानी 28 मई की शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। जनसत्ता ने पहले ही यह जानकारी दी थी कि मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है और 28 को नजीते सामने आ सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की हर जानकारी के लिए आप हमारे एजुकेशन सेक्शन को चेक करते रहें। हम यहां रिजल्ट से जुड़ी हर खबर के बारे में आपको बता रहे हैं।
रबीएसई ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। इस साल 10 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षा दी थी।
यहां चेक करें डायरेक्ट परिणाम
जिन स्टूडेंट्स ने इस साल आरबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। ऑनलाइन के अलावा विद्यार्थी डिजीलॉकर और एसएमएस की सुविधा से भी परिणाम देख पाएंगे।
पिछले साल के मुकाबले 10 दिन लेट जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 10,62,341 स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। एग्जाम के ठीक 2 महीने बाद आरबीएसई परिणाम की घोषणा करेगा। पिछले साल रिजल्ट की घोषणा परीक्षा के 50 दिन बाद ही कर दी गई थी। माना जा रहा है कि इस बार 10 दिन की देरी कहीं न कहीं चुनाव के कारण हुई है। 2023 में 2 जून को 10वीं का परिणाम जारी हुआ था और 90.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर कक्षा 10वीं बोर्ड परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो में अपनी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य या कला) चुनें।
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट कर रख लें।