राजस्‍थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्‍ट आज शाम 04 बजे जारी कर दिया गया है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 78.99% और लड़कियों में 81.41% रिजल्ट रहा है।  लगभग 11 लाख छात्र इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे जिनका रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। परीक्षा के छात्र अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in तथा rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Board 10th Result 2020: Check Here

इस वर्ष बोर्ड ने रिजल्‍ट के साथ मेरिट लिस्‍ट जारी न करने का फैसला किया है। बोर्ड ने देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यह फैसला लिया है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी जो कि आपके RBSE कक्षा 10वीं का हॉल टिकट/ एडमिट कार्ड में लिखे हैं। सही जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नज़र आ जाएगा। रिजल्‍ट चेक करने के डायरेक्‍ट लिंक के और रिजल्‍ट से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए छात्र हमारे साथ बने रहें।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 Live: Check Here

Live Blog

Highlights

    19:18 (IST)28 Jul 2020
    6 विषयों में से संस्कृत का रिजल्ट सबसे अच्छा

    मुख्य छह पेपरों- अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जिसमें 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, संस्कृत में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया है। संस्कृत के पेपर लिखने वाले कुल 1083772 छात्रों में से, 1056736 उत्तीर्ण हुए, पास प्रतिशत - 97.50%

    18:32 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Ajmer 10th Result 2020: बोर्ड ने चेक की हैं 20 लाख से ज्‍यादा कॉपियां

    साल 2020 में, कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा मार्च 2020 में शुरू हुई और जून 2020 में लंबित परीक्षाएं हुईं थी। 10वीं के रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं जिसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

    17:05 (IST)28 Jul 2020
    78.99% लड़के पास

    इस वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 80.63% उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कों में पास प्रतिशत 78.99% और लड़कियों में 81.41% है।

    16:27 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Ajmer 10th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट लिंक एक्टिव

    16:01 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Ajmer 10th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें

    आरबीएसई कक्षा 10 वीं का परिणाम घोषित होने के बाद, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करना होगा। अपने रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल के जरिए लॉग-इन करना होगा।

    15:47 (IST)28 Jul 2020
    80.35% के साथ 10वीं में लड़कियों ने मारी थी बाजी

    पिछले साल, 10वीं के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा पास प्रतिशत हासिल करके लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। लड़कियों का पास प्रतिशत 80.35% और लड़कों का 79.45% था।

    15:24 (IST)28 Jul 2020
    राजस्थान बोर्ड अजमेर RBSE 10 वीं रिजल्ट 2020 को कैसे चेक करें

    आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.edu या rajresults.nic.in 2020 पर जाएं।संबंधित आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें।रोल नंबर दर्ज करें और "सबमिट" कर दें।RBSE 10 रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

    14:56 (IST)28 Jul 2020
    परीक्षा दे पाएंगे कोरोना पॉजिटिव छात्र

    जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।

    14:29 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Ajmer 10th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट चेक करने का तरीका

    स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। स्‍टेप 2: रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें। स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। स्‍टेप 4: अपनी डीटेल्‍स का उपयोग करके लॉग-इन करें। स्‍टेप 5: रिजल्‍ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

    14:06 (IST)28 Jul 2020
    एक शिफ्ट में हुई थी परीक्षाएं, इन नियमों का रखा गया खास ध्यान

    राजस्‍थान बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो गई थीं तथा सभी परीक्षाएं 30 जून को खत्‍म हो गई हैं। परीक्षाएं केवल सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई हैं तथा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के सख्‍त नियम लागू रहे हैं।

    13:51 (IST)28 Jul 2020
    RBSE Ajmer 10th Result 2020 LIVE Updates: छात्रों के भविष्य के लिए जरूरी फैसला

    जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं, या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी।