राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज, 22 मई 2025, कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बोर्ड की जरिए घोषित होगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी शामिल होंगे। साथ ही बोर्ड प्रशासक महेशचंद्र शर्मा भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुड़ेंगे।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Jansatta.com/education पर दिए गए RBSE Result 2025 Direct Link के जरिए अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in और हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की आयोजन इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल की अवधि में किया गया था, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल तक चली थीं।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम 29 मई को और कक्षा 12वीं का परिणाम 20 मई को जारी किया था और पिछले साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.03 प्रतिशत और 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा था।
पिछले वर्ष आरबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम 20 मई को घोषित किये थे। कला संकाय में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.88 प्रतिशत रहा, जबकि विज्ञान संकाय में 97.73 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय में 98.95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
इस साल राजस्थान बोर्ड 5वीं की बोर्ड परीक्षा 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी। वहीं 8वीं की बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।
आप RBSE बोर्ड का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद वहां लिंक एक्टिव होता है।
रिजल्ट से ज्यादा ज़रूरी है पैरेंट्स अपने बच्चों का सपोर्ट करे। उन्हें यह भरोसा दें – तुमने मेहनत की है, हम तुम पर गर्व करते हैं।
RBSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल तक चली थीं।
हर साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट आमतौर पर मई महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जाता है।
RBSE से जुड़ी सभी अपडेट्स, टाइम टेबल और रिजल्ट्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट है: rajeduboard.rajasthan.gov.in
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 22 मई 2025, शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बोर्ड की जरिए घोषित होगा।
RBSE के प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। परिणाम की घोषणा के बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम 20 मई को जारी किया था और 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा था।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट कल यानी गुरुवार, 22 मई को घोषित किए जाएंगे। नतीजे शाम 5 बजे जारी होंगे। इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअल माध्यम से शामिल रहेंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी हिस्सा रहेंगे।
आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की आयोजन इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल की अवधि में किया गया था, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल तक चली थीं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE गुरुवार, 22 मई 2025 को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
RBSE 12th Result 2025 Date, Time: राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 जारी होने के बाद, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in के जरिए भी नतीजों की जांच कर सकेंगे।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम 29 मई को और कक्षा 12वीं का परिणाम 20 मई को जारी किया था और पिछले साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.03 प्रतिशत और 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा था।
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,39,895 उपस्थित हुए थे। उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03 प्रतिशत रहा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 जारी करेगा।