RBSE BSER 10th, 12th Result 2018 Date: Board of Secondary Education Rajasthan, RBSE की 12वीं के नतीजों की घोषणा मई 2018 के दूसरे सप्ताह में हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं। छात्र अपने नतीजे इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे। इसके अलावा आप examresults.net और indiaresults.com पर भी नतीजे देख सकेंगे। हालांकि नतीजे अगले सप्ताह जारी होंगे इसे लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऐसे में छात्रों के लिए जरूरी है कि वे नियमित बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें। RBSE 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थीं।
गत वर्ष 12वीं के नतीजे 8 जून 2017 में जारी किए गए थे। साइन्स का पासिंग प्रतिशत 90.36 फीसदी और कॉमर्स का पासिंग प्रतिशत 90.88 फीसदी था। RBSE 12वीं के अलावा 10वीं के नतीजे भी जारी करेगा। गत वर्ष नतीजे जून माह में जारी किए गए थे। कुल 10,72,799 छात्रों ने परीक्षा दी थी। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 79.01 फीसदी रहा और लड़कियों का 78.89 फीसदी। 10वीं कक्षा का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 78.96 फीसद था। आइए अब जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।
ऑनलाइन ऐसे देखें नतीजे
– rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in, examresults.net या indiaresults.com पर विजिट करें।
-रिजल्ट जारी होने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर सब्मिट करें।
-रिजल्ट खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
