राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने आज (20 मई) दोपहर 12:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें 12वीं की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट के रिजल्ट घोषित किए गए। परिणाम घोषित होने के बाद, आरबीएसई कक्षा 12 परिणाम का लिंक राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

RBSE 10th Result 2024 Direct Link, Date LIVE: Check Here

आरबीएसई ने रविवार को इसकी जानकारी मीडिया को साझा की थी, जिसमें बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट को जारी करने की सूचना दी गई थी। आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा इन नतीजों की घोषणा करेंगे। पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01 फीसदी था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.85 फीसदी था। साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.39 प्रतिशत था, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.72 प्रतिशत था।

RBSE Rajasthan Board Class 5th, 8th Result 2024: Check Here

RBSE 12th Arts Result 2024 Direct Link | RBSE Science, Commerce Result Link

राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र, नतीजे जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक करने के साथ डाउनलोड भी कर सकेंगे, इसके लिए छात्रों को लॉगिन डिटेल की जरूरत पड़ेगी। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम के लिए 8 लाख 66 हजार 270 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। यहां जान लीजिए नतीजों की सबसे तेज और सटीक LIVE UPDATE

Live Updates
09:50 (IST) 20 May 2024
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 LIVE: SMS से रिजल्ट कैसे देखें ?

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्र यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करने के बाद बिना इंटरनेट अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

स्टेप 1. मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें।

स्टेप 2. न्यू मैसेज टाइप करें RESULTRAJ12रोल नंबर।

स्टेप 3. इस मैसेज को 56263 पर भेजें।

स्टेप 4. कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल में मैसेज के रूप में आ जाएगा।

09:11 (IST) 20 May 2024
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 LIVE: पिछले साल साइंस स्ट्रीम का प्रदर्शन कैसा था ?

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.65 प्रतिशत था। पिछले साल बीएसईआर विज्ञान स्ट्रीम की महिला उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.39 प्रतिशत था, जबकि 94.72 प्रतिशत पुरुष छात्रों ने आरबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

09:00 (IST) 20 May 2024
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 LIVE: पिछले साल का क्या था परिणाम ?

पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 कला में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 प्रतिशत था। 12वीं कक्षा की कला परीक्षा में कुल 7,19,743 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 7,09,415 छात्र उत्तीर्ण हुए। पिछले वर्ष लड़कियों ने 94.06 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

08:37 (IST) 20 May 2024
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 LIVE: कब और कितने बजे जारी होंगे नतीजे

राजस्थान बोर्ड आज यानी 20 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों को जारी करेगा और रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा।