राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रदेश में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के परीक्षा का आयोजन करवा रहा है और आयोग हर सब्जेक्ट के अनुसार आवेदकों की परीक्षा का आयोजन कर रहा है। आयोग ने कई विषयों की परीक्षा का आयोजन कर दिया है, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा होना अभी बाकी है। आयोग की ओर से सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, हिंदी आदि विषयों के लिए परीक्षा करवा दी गई है। वहीं 7 जुलाई को उर्दू और पंजाबी विषय के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार अपनी आंसर की इंतजार कर रहे हैं, ताकि वो अपने परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सके। बताया जा रहा है कि आयोग जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी कर देगा और उसके बाद परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे।हालांकि इस परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थानों ने परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इसके माध्यम से भी परीक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन अभी आधिकारिक आंसर की आना बाकी है। आयोग हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है और उम्मीदवारों की भर्ती करता है। पिछले साल आयोग को शिक्षक भर्ती की तारीखों में बदलाव करना पड़ा था और परीक्षा आगे करनी पड़ी थी।
आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं और वहां लेटेस्ट न्यूज में क्लिक करें और परीक्षा की आंसर की से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी आंसर की डाउनलोड कर लें।