राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) 10वीं-12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2019 में कराएगा। RBSE चेयरमैन ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। RBSE चेयरमैन बीएल चौधरी ने कहा, “10वीं की परीक्षा 15 मार्च से और 12वीं की परीक्षा 8 मार्च से आयोजित होंगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल बोर्ड जल्द जारी करेगा।” RBSE बोर्ड की पिछली परीक्षाएं भी मार्च में ही हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 15 मार्च 2018 से और 12वीं की परीक्षा 8 मार्च 2018 में हुई थीं। परीक्षाओं के नतीजे मई-जून 2018 में जारी किए गए थे। 12वीं साइन्स और कॉमर्स परीक्षा के नतीजे 23 मई 2018 को जारी हुए थे। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 1 जून को जारी हुए थे।
12वीं बोर्ड 2018 परीक्षा में लगभग 8.28 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 48,000 स्टूडेंट्स कॉमर्स और 2.25 लाख स्टूडेंट्स साइन्स स्ट्रीम में थे। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में 5,37,260 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 87.78 फीसदी रहा था। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 11 जून 2018 को जारी हुए थे। 10वीं का पासिंग परसेंटेज 79.86 फीसदी रहा। इनमें 79.95 लड़कियां पास हुई हैं। वहीं 79.79 फीसदी लड़के पास हुए हैं। लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड 2018 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं 2017 में करीब 10,72,799 स्टूडेट्स एग्जाम में बैठे थे। बता दें 2018 बोर्ड रिजल्ट्स की घोषणा में राजस्थान बोर्ड ने मेरिट जारी नहीं की।

