माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 10वीं क्लास का कंपार्टमेंट (सप्लीमेंट्री एग्जाम) का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। 12वीं की सप्लिमेंटरी परीक्षा के नतीजे निकलने के बाद 10वीं का परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं का रिजल्ट आज यानी शनिवार 22 सितंबर को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट आने से पहले ऑनलाइन नतीजों को कैसे देखा जाए इस बारे में कुछ जरूरी बातें समझ लें। सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट को लॉगइन करें फिर होमपेज पर जाकर “10th supplementary results” पर क्लिक करें।

नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपसे कुछ जरूरी डिटेल्स मांगे जाएंगे। इन डिटेल्स को भरते समय सावधानी बरतें। जल्दबाजी में गलत डिटेल्स डालने से अच्छा है समय लेकर सही से फॉर्म भरें। रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जैसी जरूरी चीजों को भरने के बाद एक बार क्रॉसचेक कर लें। इसके बाद उसे सबमिट रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने इस साल 10वीं कक्षा का परिणाम 11 जून को घोषित किया था। इस परीक्षा मे 80.13 फीसदी छात्र पास जबकि 14.70 प्रतिशत फेल हुए थे। सप्लीमेंट्री एग्जाम के नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा पार्टनर वेबसाइट indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। कम्पार्टमेंट या सप्लिमेंट्री परीक्षाएं जुलाई से अगस्त महीने के बीच आयोजित हुई थीं।

बता दें बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं के नतीजे जून-मई 2018 में जारी किए थे। वहीं 12वीं बोर्ड (साइंस और कॉमर्स) के नतीजे 23 मई 2018 को जारी हुए थे। परीक्षा में 87.78 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे। इसके अलावा राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 62.51 फीसदी था।