Board of Secondary Education Rajasthan आज 10वीं के रिजल्ट के साथ साथ 10th Praveshika का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस बार प्रवेशिका परीक्षा में 7,042 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 31,592 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसका रिजल्ट भी बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया। इसके अलावा आज राजस्थान बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी घोषित किया गया है।

पिछले साल 2017 में भी 10वीं के परिणाम जून माह में जारी हुए थे। पिछले साल कुल 78.96 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा था। 79.01 प्रतिशत लड़के और 78.89 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी। इस साल 12वीं साइंस में पास का प्रतिशत 86.60 रहा, कॉमर्स में 91.09 फीसदी और आर्ट्स में 88.89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। नतीजों का ऐलान राज्य के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में किया।

Live Blog

RBSE Board Praveshika Result 2018 LIVE UPDATES

17:01 (IST)11 Jun 2018
राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा में 62.51 फीसदी पास

राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा ( राजस्थान एडमिशन टेस्ट) का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस बार राजस्थान प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इस बार इस परीक्षा में 62.51 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें 61.56 फीसदी लड़के पास हुए हैं और 63.32 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

16:17 (IST)11 Jun 2018
Apps पर चेक करें रिजल्ट

छात्र Google play store पर उपलब्ध अन्य ऐप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऐप के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप में रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को SMS का चार्ज देना होगा।

15:37 (IST)11 Jun 2018
BSER RBSE 10th Result 2018, ये है 2018 का पासिंग परसेंटेज

रेगुलर कैटेगरी में 80.13 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। वहीं प्राइवेट कैटेगरी में पासिंग परसेंटेज 14.55 फीसदी रहा है। रेगुलर कैटेरगरी में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 80.06 प्रतिशत और प्राइवेट कैटेगरी में 14.70 प्रतिशत रहा है। लड़कियों का रेगुलर कैटेगरी में पासिंग परसेंटेज 79.95 प्रतिशत रहा है। राजस्थान प्रवेश परिषद में 62.51 प्रतिशत पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों के बीच का अंतर कम हो गया है

14:48 (IST)11 Jun 2018
5वीं के भी परीक्षा परिणाम हो चुके हैं घोषित

इससे पहले आरबीएसई ने 4 मई को कक्षा 5 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे। परीक्षा ढोलपुर, नागौर, दौसा, और करोली, स्वामीदापुर, गोनेर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, डुंगरपुर और बुंदी जिलों में आयोजित की गई थी।

13:05 (IST)11 Jun 2018
Rajasthan Board 10th 2018, ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट चेक करने का लिंक आ जाएगा। अब लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब इस पेज पर जरुरी डिटेल्स डाल दें और सबमिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

12:47 (IST)11 Jun 2018
SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफलाइन SMS से चेक कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को चार्ज देना होगा। BSER 10th result 2018 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और http://www.rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

12:34 (IST)11 Jun 2018
RBSE Board Praveshika Result 2018, यहां जारी किया जाएगा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE, BSER का 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चेक किया जा सकता है। BSER 10th result 2018 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और http://www.rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

12:22 (IST)11 Jun 2018
Rajasthan Board 10th 2018, 11 लाख से ज्यादा का आएगा रिजल्ट

इस बार Rajasthan Board 10th 2018 में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। वहीं 33,564 स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं दिए थे। पिछले साल राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जून में ही जारी किया गया था। 2017 में करीब 10,72,799 स्टू्डेट्स ने एग्जाम दिए थे। इस बार भी राजस्थान बोर्ड मेरिट जारी नहीं करने जा रहा है।