राजस्थान पोस्टल सर्किल विभाग इसी महीने पोस्टमैन और मेल गार्ड भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कम योग्यता तय की गई थी, इसलिए इस भर्ती में बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। अब इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं और विभाग इसके एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बताया जा रहा है कि विभाग आज इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा, जिसमें परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी लिखी होगी। बता दें कि परीक्षा के वक्त एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और अपना फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस भर्ती में 75 पोस्टमैन और मेल गार्ड पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2017 को किया जाएगा और यह परीक्षा 12 बजे से 2 बजे के बीच होनी है। अगर आपने भी इस परीक्षा में आवेदन किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह विभाग राजस्थान में कई बार कई पदों के लिए भर्ती निकालता है और उसमें उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। राजस्थान पोस्टल सर्किल विभाग पूरी तरह से भारतीय सरकार पर निर्भर रहता है।

कैसे देखें रिजल्ट- अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप वेबसाइट http://www.rajpostexam.com पर जाएं और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। ध्यान रहे कि परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकालना भी बहुत जरुरी है।