Rajasthan Police Recruitment 2018, राजस्थान पुलिस ने अपने यहां खाली पड़े कॉन्सटेबल के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Rajasthan Police ने नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया है। इसके लिए 21 जुलाई 2018 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2018 है। इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आवेदक आठवीं पास होना चाहिए। आठवीं पास होने के साथ ड्राइवर की पोस्ट के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है।
अप्लाई करने से पहले आवेदक एक बार जरूरी शर्तों को ध्यान से पढ़ लें। ताकि बाद में कोई दिक्कत ने हो। इसके लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 14,600 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। इसमें सिलेक्शन का एक प्रोसेस है। इसके लिए पहले रिटिन टेस्ट होगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा।
फीस
जनरल कैटेगरी: 450 रुपए
एससी/एसटी कैटेगरी: 350 रुपए
टोटल पोस्ट 632
कॉन्स्टेबल (जनरल): 584
अनरिजर्व्ड कैटेगरी: 293
एससी: 29
एसटी: 262
कॉन्स्टेबव (ड्राइवर): 28
अनरिजर्व्ड: 15
एसी: 1
एसटी: 12
कॉन्स्टेबल: (बैंड): 11
अनरिजर्व्ड: 7
एसटी: 4

