Rajasthan Police Constable Physical Test PET/PST 2018: राजस्थान पुलिस में 13,142 कॉन्स्टेबल पदों के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट (PET/PST) 13 सितंबर 2018 तक चलेंगे। राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर PET/PST का शेड्यूल उपलब्ध है। चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स के बारे में। शेड्यूल के मुताबिक जयपुर के चित्रकूट में स्थित श्री प्रताप यादव स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट 28 अग्सत से 6 सितंबर 2018 तक आयोजित होगा। वहीं विद्याधर नगर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में भी फिजिकल टेस्ट 28 अग्सत से 6 सितंबर 2018 तक होंगे। 4 और 5 सितंबर 2018 को उदयपुर के चेतक सर्किल स्थित महाराणा भुपाल स्टेडियम में PET/PST आयोजित होगा। इसके अलावा कोटा के नयापुरा में स्थित महाराओ उम्मेद सिंह स्टेडियम में PET/PST 5 से 13 सितंबर 2018 तक चलेगा। अजमेर में स्थित जेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में फिजिकल टेस्ट 7 से 13 सितंबर तक चलेंगे।
उम्मीदवारों को PET/PST में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड आप police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर। होम पेज पर उपलब्ध “Direct Recruitment of Constable for MCB Banswara (only for TSP Area)- Download Admit Card Constable Recruitment 2018- Download Admit Card for PST/PET” लिंक पर क्लिक करें। अपना यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना न भूलें।
PET/PST- शारीरिक परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपने मेडीकल सर्टिफिकेट परीक्षा केंद्र पर जमा कराने होंगे। मेडीकल सर्टिफिकेट जमा कराने के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 20 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 15 अंक मिलेंगे। वहीं 20 मिनट से ज्यादा समय में दौड़ पूरी करने वालों को 10 अंक मिलेंगे।