Rajasthan Police Admit Card 2018: राजस्थान पुलिस प्रवेश पत्र 2018 जल्द ही राजस्थान पुलिस द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट recruitment 2.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा 14 जुलाई और 15 जुलाई को राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। राजस्थान पुलिस अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों के एसएसओ आईडी के साथ लॉगिन करने के बाद केंद्र की जानकारी recruitment2.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

राजस्‍थान पुलिस भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मई 2018 में शुरू हुई थी और 14 जून 2018 को यह प्रक्रिया खत्‍म हुई। कांस्टेबल के 13,195 पदों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।

Rajasthan Police Constable Admit Card 2018 Live Update

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड: सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद साइट पर आ रहे लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद अपनी जरूरी डिटेल्स डाल दें। अपनी सभी डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।