राजस्थान में ग्राम सेवक भर्ती निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन भी किया था। इस परीक्षा के बाद परीक्षा के नंबरों का अंदाजा लगाने के लिए परीक्षार्थी आसंर की का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंसर की जारी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के आंसर की कुछ ही दिनों में रिलीज कर दी जाएगी और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह देख सकेंगे। बता दें कि भर्ती में योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए 18 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया और आवेदन करने वाले अधिकतर लोगों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं और लोग लंबे समय इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। हर बार ग्राम सेवकों का चयन जिला स्तर पर किया जाता था, लेकिन अब राज्य स्तर पर इन लोगों का चयन किया जाएगा। साथ ही इस बार एक बार पोस्टिंग होने पर उसमें बदलाव नहीं किया जाएगा, यानि चयनित उम्मीदवारों का तबादला नहीं होगा। हालांकि अभी तक परीक्षा की आधिकारिक आंसर की जारी नहीं की गई है, लेकिन इस परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कई निजी संस्थानों ने परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है।
खबरों के मुताबिक अभी उम्मीदवारों को इसका इंतजार करना होगा और इस हफ्ते में आसंर की अपलोड की जाएगी। आधिकारिक आंसर की आने के बाद उसके अनुसार ही पेपर की जांच की जाएगी। बता दें कि बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 3948 पंचायत सचिव और ग्राम सेवक पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए थे। यह परीक्षा आरएसएमएसएसबी की ओर से आयोजित करवाई जाती है और बोर्ड 3600 या 3600 से कम ग्रेड पे वाले कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है।
कैसे देखें आंसर की- आंसर की जारी होने के बाद आप खुद आंसर की देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आंसर की की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें।