Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 Live Updates: राजस्थान BSTC अलॉटमेंट रिजल्‍ट 2019 आज घोषित किया जाने वाला है। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान BSTC का आवंटन परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर घोषित किया जाएगा। राजस्थान Pre- D. El. Ed के लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। ये उम्मीदवार अब वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हुए लिंक पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान BSTC अलॉटमेंट रजिस्‍ट्रेशन की तिथि 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी।

RRB NTPC Admit Card 2019 Direct Link Active Shortly: Check here

बता दें कि राजस्थान Pre- D. El. Ed परीक्षा 03 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी। BSTC परीक्षा राजस्थान भर में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में प्री- D.El.Ed कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन बीकानेर विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Read Here

Live Blog

Highlights

    23:24 (IST)01 Aug 2019
    काउंसलिंग की प्रक्रिया

    राजस्‍थान BSTC प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 5 जुलाई से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। काउंसलिंग का रिजल्‍ट आज जारी होने वाला है।

    23:04 (IST)01 Aug 2019
    पहले पूरी जानकारी पढ़ें, फिर जमा करें फीस

    सीट अलॉटमेंट के बाद फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि एक बार ट्रांजेक्शन होने के बाद फीस रिफंड नहीं होगी। इसलिए फीस सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी पढ़ें और इसके बाद फीस सबमिट करें।

    22:37 (IST)01 Aug 2019
    फीस हो या कोई और समस्या, इस हेल्पलाइन से लें मदद

    अगर किसी उम्मीदवार को फीस स्ट्रक्चर, रिफंड, डिस्प्यूट या अन्य कोई जानकारी समझने और प्रोसेस में कोई दिक्कत आती है तो मदद ले सकते हैं। सहायता लेने के लिए बिकानेर, प्री Pre- D. El. Ed एग्जाम कॉर्डिनेटर से हेल्पलाइन नंबर के जरिए बात कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आई डी नीचे के अपडेट से देख सकते हैं।

    21:53 (IST)01 Aug 2019
    इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

    परीक्षा राज्य के 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी रजिस्‍टर्ड थे और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

    21:34 (IST)01 Aug 2019
    कब तक जमा करना होगा शुल्‍क? जानें

    जिन उम्‍मीदवारों का नाम पहली काउंसलिंग लिस्‍ट में आता है, उन्हें 02 से 05 अगस्‍त तक शुल्‍क जमा करना होगा। काउंसलिंग के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।

    21:01 (IST)01 Aug 2019
    ऐसे चेक करना होगा रिजल्‍ट

    BSTC 2019 रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर दर्ज करना होगा। DTE राजस्थान परिणाम की प्रति किसी भी उम्‍मीदवार को डाक या ई-मेल के माध्यम से नहीं भेजेगा।

    20:34 (IST)01 Aug 2019
    जानिए कब से चल रही है काउंसलिंग की प्रक्रिया

    राजस्‍थान BSTC प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 5 जुलाई से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। काउंसलिंग का रिजल्‍ट आज जारी होने वाला है।

    20:01 (IST)01 Aug 2019
    फीस सबमिशन से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी में यहां करें संपर्क

    अगर किसी उम्मीदवार को फीस स्ट्रक्चर, रिफंड, डिस्प्यूट या अन्य कोई जानकारी समझने और प्रोसेस में कोई दिक्कत आती है तो मदद ले सकते हैं। सहायता लेने के लिए बिकानेर, प्री Pre- D. El. Ed एग्जाम कॉर्डिनेटर से हेल्पलाइन नंबर के जरिए बात कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आई डी नीचे के अपडेट से देख सकते हैं।

    19:24 (IST)01 Aug 2019
    फीस सबमिट करने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी फीस रिफंड

    सीट अलॉटमेंट के बाद फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि एक बार ट्रांजेक्शन होने के बाद फीस रिफंड नहीं होगी। इसलिए फीस सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी पढ़ें और आखिर में सोच-समझकर फीस सबमिट करें।

    18:41 (IST)01 Aug 2019
    पहले राउंड की रिपोर्टिंग और फीस सबमिट के लिए मिलेगा इतना समय

    अगर गुरुवार (1 अगस्त 2019) को बीएसटीसी काउंसलिंग की लिस्ट जारी की जाती है तो पहले राउंड की रिपोर्टिंग और फीस सबमिट के लिए 2 अगस्त से 5 अगस्त तक का समय दिया जाएगा।

    18:13 (IST)01 Aug 2019
    कॉलेज सिलेक्ट करने के लिए मिला इतना समय

    महाविद्यालय चयन करने की अंतिम तिथि 03-08-2019 सायं 6 बजे तक कर दी गई है।

    17:42 (IST)01 Aug 2019
    ये हैं हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी

    राजस्थान BSTC अलॉटमेंट रिजल्‍ट 2019 गुरुवार (1 अगस्त 2019) को किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। अगर आवेदकों को फिलहाल किसी तरह की सहायता या जानकारी चाहिए तो इन हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी के जरिए मदद ले सकते हैं। ई-मेल - prebstc@gmail.com, हेल्पलाइन नंबर - 0151-2226570, 9828393124, 9784834475

    16:36 (IST)01 Aug 2019
    05 जुलाई से जारी है काउंसलिंग की प्रक्रिया

    राजस्‍थान BSTC प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 5 जुलाई से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। काउंसलिंग का रिजल्‍ट आज जारी होने वाला है।

    13:22 (IST)01 Aug 2019
    5 तारीख तक जमा करना होगा शुल्‍क

    जिन उम्‍मीदवारों का नाम पहली काउंसलिंग लिस्‍ट में आता है, उन्हें 02 से 05 अगस्‍त तक शुल्‍क जमा करना होगा। काउंसलिंग के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।

    12:39 (IST)01 Aug 2019
    इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

    परीक्षा राज्य के 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी रजिस्‍टर्ड थे और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

    12:24 (IST)01 Aug 2019
    प्रवीण कुमार बने थे टॉपर

    प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था जिसमें 80.47 प्रतिशत अंकों के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था। इस परीक्षा की काउंसलिंग का रिजल्‍ट आज जारी होने वाला है।

    11:54 (IST)01 Aug 2019
    ऐसे चेक करें Rajasthan BSTC counselling Result का रिजल्ट

    - अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।- होमपेज पर दिख रहे BSTC Result या Pre-DELED Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। - नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।- रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

    11:33 (IST)01 Aug 2019
    कौन होगा काउंसलिंग के लिए पात्र

    जो उम्मीदवार कट-ऑफ से अधिक स्कोर करके परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है। काउंसलिंग का रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

    11:17 (IST)01 Aug 2019
    ऐसे चेक करना होगा रिजल्‍ट

    BSTC 2019 रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर दर्ज करना होगा। DTE राजस्थान परिणाम की प्रति किसी भी उम्‍मीदवार को डाक या ई-मेल के माध्यम से नहीं भेजेगा।