Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Date, Kab Aayega: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए नतीजों से जुड़ी बड़ी अपडेट आई है, जो उनके इंतजार को खत्म करने वाली साबित हो सकती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) मई के पहले सप्ताह में 1 से 7 तारीख के बीच आरबीएसई 10वीं,12वीं रिजल्ट 2025 को जारी किया जा सकता है। हालांकि, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 की आधिकारिक तारीखों की जानकारी बोर्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।

कहां देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 जारी होने के बाद आरबीएसई बोर्ड एग्जाम 2025 में शामिल होने वाले छात्र, आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।

जनसत्ता पर भी मिलेगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025

राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए बहुत आसानी से अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं।

कब हुई थी राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 ?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 की अवधि में आयोजित की गई थी, जिसमें राजस्थान बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थी और राजस्थान बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 की लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान बोर्ड की तरफ से अभी कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे मई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना सही होगा।

आरबीएसई कर रहा है उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है, जो अप्रैल के तीसरे सप्ताह में खत्म हो सकती है। कॉपियों की जांच पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर आरबीएसई 10वीं और 12वीं परिणाम तिथि 2025 को जारी कर दिया जाएगा।