Rajasthan Board 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट आज यानी 6 जून 2022 को दोपहर 12:15 बजे घोषित किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वी आर्ट्स की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड रिजल्ट की तारीख की घोषणा शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा ट्विटर के माध्यम से की गई थी।
RBSE 12th Arts Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
RBSE 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड द्वारा कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया गया था। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपको राजस्थान बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे।
12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 3 लाख 14 हजार 16 छात्राएं पास हुई हैं।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया गया था।
12वीं कला वर्ग में केवल 40.27 फीसदी प्राइवेट छात्र सफल हो पाए।
12वीं कला वर्ग के छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंटेड मार्कशीट केवल स्कूलों से ही उपलब्ध होगी।
राजस्थान बोर्ड जल्द ही अब 10वीं का भी रिजल्ट घोषित करेगा। 10वीं का रिजल्ट 15 जून तक घोषित होने की संभावना है। हालांकि अभी बोर्ड ने रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है।
आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 97.21 प्रतिशत फीसदी, जबकि छात्रों का 95.44 फीसदी रहा।
12वीं कला वर्ग के छात्र एसएमएस से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र टाइप करें RESULTRAJ12रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्ट आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए आ जाएगा।
राजस्थान बोर्ड ने इस बार 12वीं के किसी भी स्ट्रीम में टाॅपर की सूची नहीं जारी की है।
12वीं में कला वर्ग में इस पास छात्रों का पास प्रतिशत 95.44 फीसदी और छात्राओं का 97.21 फीसदी रहा।
12वीं कला वर्ग का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 96.33 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में पिछले साल 99.52 फीसदी और साल 2020 में 91.96 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे।
आरबीएसई 12वीं कला वर्ग के छात्र अपने संबंधित स्कूल से अपनी मार्कशाट प्राप्त कर सकेंगे। मार्कशीट संबंधी जानकारी के लिए छात्रबीएसईआर कार्यालय, अजमेर से संपर्क कर सकते हैं।
आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर 12:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा। जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
पिछले साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 99.19 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे।
राजस्थान बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम में परीक्षा में पिछले साल 592051 छात्र- छात्राएं शामिल हुई थीं।
12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
साल 2020 में भी राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ नहीं घोषित किया था।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया था।
इस साल 12वीं साइंस का पास प्रतिशत 96.58 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम का 97.53 फीसदी था। नतीजे 1 जून 2022 को घोषित किए गए थे।
12वीं कला वर्ग का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला घोषित करेंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 2 लाख और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में करीब 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड 1 जून 2022 को घोषित कर चुका है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट आज दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जाएगा।