RBSE BSER 12th Result 2018, RBSE 12 वीं परिणाम 2018, Rajasthan Board Ajmer 12th Result 2018 Arts, Science and Commerce: राजस्थान बोर्ड (RBSE) के विद्यार्थियों के नतीजों का इंतजार जल्द खत्म होगा। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान आगामी बुधवार यानी 23 मई 2018 को RBSE 12th result 2018 साइन्स और कॉमर्स के नतीजे जारी करेगा। RBSE 12th result 2018 छात्र ऑनलाइन और एसएमएस के जरिए देख सकेंगे। बता दें इससे RBSE 12th result 2018 को लेकर खूब अफवाहें थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में RBSE 12th result 2018, 19 मई को जारी होने की खबरें थीं। हालांकि नतीजे 19 मई को जारी नहीं हुए।
RBSE 12th result 2018 साइन्स और कॉमर्स के नतीजे 19 मई को जारी होने की मीडिया रिपोर्ट्स को बोर्ड प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने खारिज कर दिया था। वहीं RBSE 12th result 2018 को लेकर बोर्ड डायरेक्टर जी.के. माथुर ने कहा है कि नतीजे 23 मई तक जारी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, “रिजल्ट प्रॉसेसिंग का काम पूरा हो चुका है। बोर्ड नतीजे अगले सप्ताह बुधवार (23 मई) तक जारी कर सकता है।” इसके अलावा RBSE 12th result 2018 सोमवार को जारी नहीं होंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नतीजे सोमवार को जारी होने की खबर है।
HBSE 10th Result 2018, Haryana Board 10th Result 2018 Live Updates


हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान 12वीं बोर्ड के कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम के नतीजे बुधवार (23 मई) को सुबह 6.15 बजे घोषित किए जाएंगे।
http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in
http://www.rajresults.nic.in
http://www.indiaresults.com
RBSE की वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट के साथ ‘कमिंग सून’ का नोटिफिकेशन उपलब्ध है। इस अपडेट के बाद माना जा रहा है कि नतीजे किसी भी समय जारी हो सकते है।
10वीं के छात्र- RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER - लिखकर 56263 पर सेंड करना होगा।
12वीं साइन्स के विद्यार्थी- RESULT<space>RAJ12S<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर सेंड करें।
12वीं कॉमर्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12C<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर सेंड करें।
12वीं आर्ट्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12A<space>रोल नंबर लिखकर 56263 पर सेंड करें।
ऑनलाइन नतीजे आप वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं।