RBSE Rajasthan Board 12th Topper Prachi: राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। आज 12वीं के सभी स्ट्रीम्स की लिस्ट जारी कर दी गई। ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 97.73 रहा है। वहीं अलवर की रहने वाली प्राची सोनी ने टॉप किया है। प्राची ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्राची को सभी विषय में 100 में से 100 यानी पूरे नंबर मिले है। प्राची बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन और गुरुजनों को दिया है। प्राची की मार्कशीट वायरल हो रही है। मार्कशीट देखने के बाद आपको भी शायद अपनी आंखों पर भरोसा ना हो।
ये रही टॉप 3 छात्रों की लिस्ट
रैंक 1 टॉपर प्राची सोनी- 500 अंक (100 प्रतिशत अंक)
रैंक 2 टॉपर तरुणा चौधरी- 99.80 प्रतिशत अंक
रैंक 3 टॉपर- प्रियंका गु्र्जर- 96.20 प्रतिशत अंक
प्राची सोनी अलवर खैरथल के बीवीरानी के पास एकरोटिया गांव की रहने वाली हैं। प्राची को 12वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्राची को सभी विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं। प्राची ने सभी विषय में पूरे अंक लाकर इतिहास रच दिया है। प्राची का कहना है कि उनकी सफलता का क्रेडिट शिक्षकों और परिजन को जाता है।
यहां देखें राजस्थान बोर्ड 12वीं का DIRECT RESULT LINK
प्राची का कहना है कि पहले टीवी में देखती थी कि स्टूडेंट्स को 100 में से 100 मिलते हैं और राजस्थान में वो टॉप कर रहे हैं। तो मैंने भी ठाना कि मैं भी टॉप करूंगी। मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आया कि मैं कर सकती हूं। मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे और मैं टॉप करूंगी लेकिन इतना नहीं पता था कि हर विषय में 100 में से 100 अंक आएंगे।
प्राची का कहना है कि बड़ी होकर वे आईएएस बनना चाहती हैं। प्राची एक्सिस अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वे हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती हैं। मैंने पढ़ाई के अलावा किसी और चीज को महत्व नहीं दिया। प्राची को कहना है कि जो लोग लागातार पढ़ाई कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं फिर भी उनके अच्छे नंबर नहीं आ रहे हैं तो उन्हें शिक्षकों की मदद लेनी चाहिए। शिक्षकों की बात मानना जरूर है, तभी सफलता मिलेगी।
प्राची सोनी ने राजस्थान बोर्ड 12वीं में किया टॉप, देखिए मार्कशीट
