राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की 12वीं की सप्लिमेंटरी परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए गए हैं। सप्लिमेंट्री परीक्षार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीमों की परीक्षा जुलाई और अगस्त में करवाई थी। इस नतीजे को चेक करने के लिए आपको राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी को अपना रोलनंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स फॉर्म में भरकर उसे सबिट करना होगा। इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

 RBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 88.92 प्रतिशत आर्ट्स छात्रों ने परीक्षा पास किया है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के 91.09 प्रतिशत छात्रों ने इस साल सफलता हासिल की है। जबकि साइंस में 86.60 प्रतिशत छात्र पास हुए है। 21 सितंबर को रिजल्ट निकलने के साथ ही छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। बता दें कि पिछले साल परीक्षाओं के परिणाम 19 सितंबर 2017 को घोषित किए गए थे। वहीं इस साल 21 सिंतबर को परिणाम जारी किए गए हैं।

बता दें कि The Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) की स्थापना 1957 में हुई थी। इसमें लगभग 6,000 स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र बीएसईआर द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और अकादमिक शिक्षा नियामक निकाय है और यह राजस्थान 10 वीं बोर्ड परीक्षा और राजस्थान 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है।