Rajasthan Board 10th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जून को जारी करेगा। इस नतीजे का लाखों बच्चे इंतजार कर रहे हैं। पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स प्रकाशित की जा चुकी हैं। लेकिन अभी संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड 18 जून को परिणाम घोषित कर सकता है। नतीजे बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in और rajeduboard.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

साल 2016 में दसवीं कक्षा की परीक्षा में 10 लाख 81 हजार परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने इस बार अंग्रेजी के पेपर में कोडिंग प्रणाली शुरू की है, जिसकी वजह से नतीजे घोषित करने में देरी हो रही है। इस प्रणाली के जरिए यह पता नहीं लग पाएगा कि कॉपी किसकी है। 10वीं कक्षा की परिक्षाएं मार्च में आयोजित करवाई गई थीं।

परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर जारी किए जाएंगे। नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर Result टैब में जाएं, वहां पर दिए गए 10th Result लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट पर परिक्षार्थी से कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन दबाने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका नतीजा होगा। अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें। बोर्ड नतीजे घोषित करने के कुछ दिन बाद मार्कशीट जारी करेगा, मार्कशीट उम्मीदवार अपने स्कूल से प्राप्त कर सकता है।राजस्थान बोर्ड अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का गठन साल 1957 में किया गया था। इसका मुख्यालय अजमेर में है। राजस्थान बोर्ड से बड़ी संख्या में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने मान्यता हासिल कर रखी है। बोर्ड दसवीं और बाहरवीं कक्षा के एग्जाम के साथ ही आठवीं कक्षा की परिक्षाएं भी आयोजित करवाता है।

एजुकेशन से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें