RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 Date and Time: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है। परिणाम को लेकर किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। छात्रों को कबसे अपने परिणाम का इंतजार है। सूत्रों की माने तो परिणाम 24-25 मई को जारी किया जा सकता है। अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
RAJASTHAN BOARD 10TH RESULT DIRECT LINK
बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी किया जा चुका है। इसके बाद 5वीं 8वीं और 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि पहले 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट आउट होगा।
बोर्ड के अधिकारी परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही छात्रों के लिए रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको 10वीं के रिजल्ट को लेकर पूरी जानकारी दे रहे हैं।
कहां चेक करें परिणाम
परिणाम की घोषणा के बाद छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड सचिव ने बताई ये तारीख
राजस्थान बोर्ड के सचिव ने जानकारी दी थी कि 10वीं का परिणाम इस महीने के आखिर यानी 30 मई तक जरूर घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि फेल छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन जून या जुलाई में किया जाएगा। इसके लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के बाद कर दिया जाएगा। जो छात्र इस परीक्षा में असफल हो सकते हैं वे कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर अपना एक साल बचा सकते हैं।
आरबीएसई 10वीं 2022 का उत्तीर्ण प्रतिशत
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.62%
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 84.38%
बता दें कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थीं। आरबीएसई कक्षा 10, या माध्यमिक सीडब्ल्यूएसएन परीक्षा 7 मार्च से 27 मार्च, 2024 तक एक ही पाली में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की गई थीं। राज्य भर में 10 लाख से अधिक छात्र राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा दी है।
आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 कैसे चेक करें
सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
इसके बाद रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
अब कक्षा 10वीं रिजल्ट सेलेक्ट करें
अब रोल नंबर दर्ज करें
इसके बाद सबमिट करें और रिजल्ट देखें
मार्कशीट में गड़बड़ी हो तो क्या करें?
आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 की मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद जांच लें और देख लें कि सभी विवरण (नाम, रोल नंबर आदि) सही हैं। मार्कशीट में हुई गड़बड़ी के लिए अपने स्कूल से संपर्क करें और तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।