राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर, ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा (कंपार्टमेंट एग्जाम) के परिणाम जारी कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी सीधा रिजल्ट पेज एक्सेस कर सकते हैं।
Rajasthan Board 10th, 12th Supplementary Result 2024:: रिजल्ट कैसे चेक करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सामने दिख रहे खाली विंडो में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, मां का नाम दर्ज करें।
स्टेप 4: जानकारी दर्ज करने के बाद ‘परिणाम देखें’ बटन पर टैप करें।
स्टेप 5: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6: रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
Rajasthan Board 10th, 12th Supplementary Result 2024: स्कूल से मिलेगी असली मार्कशीट
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट में छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों का उल्लेख होता है। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा। छात्रों को अपने स्कूलों से असली मार्कशीट कलेक्ट करनी होगी। स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विभिन्न विषयों में उनके द्वारा प्राप्त अंक आदि का उल्लेख होगा।
Rajasthan Board 10th, 12th Supplementary Result 2024: इतने छात्रों ने किया था परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
पिछले साल आरबीएसई कक्षा 10 और 12 के लिए कुल 21,12,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से कुल 10,31,072 छात्रों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए नामांकन कराया था।
2023 में आरबीएसई कक्षा 12 की पूरक परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की गई थी और परिणाम 1 सितंबर को घोषित किया गया था। जो उम्मीदवार अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा में भाग लिया था।
Rajasthan Board 10th, 12th Supplementary Result 2024: बढ़ गया उत्तीर्ण प्रतिशत
इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 2023 में 90.49 प्रतिशत से बढ़कर इस साल 93.04 प्रतिशत हो गया है। इस साल 93.46 फीसदी छात्राएं पास हुईं, जबकि 92.64 फीसदी छात्र पास हुए। आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था।