Raj Police, Rajasthan Police Admit Card 2018: Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान पुलिस में 13,142 कांस्टेबलों की भर्ती होनी है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in, rajasthanpolicerecruitment.com, recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट्स पर जारी किए हैं। यह एग्जाम 14 और 15 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अब ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx पर जाएं। अब उम्मीदवार को वहां एसएसओ आईडी के साथ लॉगिन करना होगा। इसके बाद आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

हजारों पदों पर निकली इस भर्ती परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। सबसे अहम बात यह है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। इसलिए अंदाजा लगाकर उत्तर देने से बचें। कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 75 अंक की होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ऑफ लाइन मोडी (पेपर पेन मोड) व ओएमआर आधारित होगी।

Rajasthan Police Admit Card 2018 LIVE: एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

परीक्षा के भाग ‘अ’ में में विवेचना एवं तार्किंग योग्यता से जुड़े 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग ‘ब’ में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों से जुड़े 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये भाग 15 अंकों का होगा। भाग ‘स’ में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि से जुड़े 60 सवाल पूछे जाएंगे। ये भाग 30 अंकों का होगा।