Rajasthan Police Constable Result 2018, Raj Police Constable Result 2018: राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे इस सप्ताह जारी हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि नतीजे इस सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपना रिजल्ट राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.police.Rajasthan.gov.in या https://sso.rajasthan.gov.in/ पर देख सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे जारी होने के बाद आप ऑनलाइन कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बताए गए वेबपोर्ट्ल्स में से किसी भी एक पर जाएं। नतीजे जारी होने पर आपको वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक दिखाई देगा या फिर वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाएं। अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 22 जुलाई को जारी कर दी गई थी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 14 और 15 जुलाई को हुई थी। राजस्थान पुलिस ने 13,142 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। इन पदों पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए थे और 15 लाख के करीब उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा 4 फेज में हुई थी। परीक्षा के दो फेज शनिवार (14 जुलाई) और दो फेज रविवार (15 जुलाई) को हुए थे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राज्य में सभी सेंटर्स पर इसके लिए करीब 14,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।