राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के सप्लिमेंट्री परीक्षाओं का रिजल्‍ट आज शाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। अपने रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने परीक्षा के रोल नंबर की आवश्‍यकता है।

RBSE Rajasthan 10th, 12th Supplementary results 2019 Live: Check Here

बोर्ड ने जुलाई से अगस्त के बीच उन छात्रों के लिए सप्लिमेंट्री परीक्षा आयोजित की थी, जो एक या दो विषयों में फेल हो गए थे। सप्लिमेंट्री परीक्षा के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। रिजल्‍ट से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

Highlights

    17:54 (IST)09 Sep 2019
    रिजल्‍ट जारी, वेबसाइट पर ऐसे कर सकते हैं चेक

    स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘रिजल्‍ट 2019’ के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: आपको एक नए टैब पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
    स्‍टेप 4: दिए गए फील्‍ड में अपना विवरण (रोल नंबर) दर्ज करें।
    स्‍टेप 5: रिजल्‍ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

    17:45 (IST)09 Sep 2019
    इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा ajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर रिजल्‍ट जारी किया गया है। रिजल्‍ट निजी वेबसाइटों- examresults.nic.in और indiaresults.com पर भी उम्‍मीदवारों के लिए उपलब्ध है।

    17:01 (IST)09 Sep 2019
    SMS पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    छात्र मोबाइल फोन के माध्यम से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को RESULT <स्पेस> RAJ10 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

    16:29 (IST)09 Sep 2019
    ये रहा है साइंस स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट

    कक्षा 12 विज्ञान की परीक्षा के लिए कुल 2,60,582 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2,57,719 ने परीक्षा को क्लियर किया। राजस्थान कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम में, 92.88% ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    15:56 (IST)09 Sep 2019
    साइंस का रिजल्‍ट रहा है कॉमर्स से बेहतर

    साइंस के छात्रों का रिजल्‍ट RBSE कक्षा 12 के कॉमर्स छात्रों की तुलना में बेहतर है। साइंस स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.88% दर्ज किया गया, जबकि कॉमर्स में 91.46% छात्रों ने राजस्थान बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले वर्षों में, कॉमर्स छात्र बेहतर स्कोरिंग रहे थे।

    15:33 (IST)09 Sep 2019
    हिंदी रहा है सबसे स्‍कोरिंग सब्‍जेक्‍ट

    कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय हिंदी ही रहता है। रेगुलर स्‍टूडेंट्स में से 99.16% छात्र और 68.28% प्राइवेट स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। हिंदी (समग्र) विषय के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.85% था तथा यह इस वर्ष का हाईएस्‍ट रिजल्‍ट भी है।

    15:23 (IST)09 Sep 2019
    प्राइवेट और सरकारी स्‍कूलों का रिजल्‍ट

    सरकारी स्कूलों में कुल पास प्रतिशत में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले साल सरकारी स्कूलों में पास प्रतिशत 76.04 प्रतिशत था। इसी प्रकार, सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूलों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत (83.31 प्रतिशत) अच्छा रहा। पिछले वर्ष यह 77.02 प्रतिशत था।

    15:00 (IST)09 Sep 2019
    कब और कहां चेक कर सकेंगे अपने मार्क्‍स

    छात्र अपने रोल नंबर दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपने अंकों की जांच कर सकते हैं। छात्र अपना परिणाम indiaresults.com और examresults.net पर विजिट कर देख सकते हैं। रिजल्‍ट की ताजा अपडेट्स देखने के लिए हमारे साथ बने रहें।