RRB Recruitment 2018, Railway Group D Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) को 90 हजार रिक्त पदों के लिए 2 करोड़ से अधिक आवेदन मिले थे। बोर्ड को आवेदनों की छंटनी करने में काफी वक्त लग रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक छंटनी का काम जुलाई माह के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। छंटनी हो जाने के बाद परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। यह उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए चुने जाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन 3 चरणों में होगा। पहले कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) और अंत में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। तो चलिए विस्तार से जानते हैं परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस।
पैटर्न- योग्य उम्मीदवारों को CBT परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड RRB की वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे। CBT परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए पासिंग प्रतिशत अलग होगा। अनारक्षित श्रेणी के लिए यह 40 प्रतिशत, OBC श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत, SC श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत और ST श्रेणी के लिए भी 30 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
सिलेबस- परीक्षा में पूछे गए सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टिपल चॉइस होंगे। परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। विस्तार से जानते हैं इन विषयों के बारे में।
मैथ- नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वेयर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, आदि टॉपिक से जुड़े सवाल होंगे।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन और क्षमता, निष्कर्ष और निर्णय लेने की क्षमता, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, वक्तव्य – तर्क और आकलन आदि टॉपिक होंगे।
जनरल साइंस- इसमें 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के हिसाब से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
जनरल अवेयरनेस- विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य विषय।
