Railway, RRB Group D 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 24 सितंबर को होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड अपने RRB की वेबसाइट या http://www.indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। फिलहाल कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (CBT) चल रही हैं। रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है, जिसके लिए एडमिट कार्ड 16 सितंबर को जारी किए गए थे।
RRB Group D Admit Card ऐसे करें डाउनलोड: रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जाएं। यहां से Recruitment सेक्शन में जाकर अपना क्षेत्रीय रेलवे बोर्ड सेलेक्ट करें। एक नए पेज पर आपको ”इ-कॉल लेटर, परीक्षा शहर तथा दिनांक की सूचना एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों हेतु यात्रा प्राधिकार के लिए यहाँ क्लिक करें” लिंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करने पर आपसे यूजर आईडी तथा पासवर्ड मांगा जाएगा। जानकारी भर एंटर करने के बाद आपका एडमिट कार्ड मिल जाएगा।


RRB Group D पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अपने असली दस्तावेज दिखाने होंगे। दस्तावेजों के दो सेट्स बनाकर उनकी सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपीज भी जमा करानी होंगी। दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपीज (असली कलर कॉपी) भी उम्मीदवारों को http://www.rrbdv.in पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
हम्पी शहर किस नदी के किनारे है?1) कृष्णा2) कावेरी3) तुंगभद्र4) गोदावरी
सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाला भारतीय-
1) कपिल देव
2) अनिल कुंबले
3) रवि शास्त्री
4) हरभजन सिंह
CBT में जिन विषयों से प्रश्न आएंगे वे 10वीं के गणित पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। इसके अलावा जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे। परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।
भारत के किस राज्य में सुयालकुची वस्त्र उद्दान स्थित है?
1) कर्नाटक
2) जम्मू-कश्मीर
3) असम
4) मेघालय
चांदबीबी ने कहां शासन किया था?
1) अहमदनगर
2) बीजापुर
3) गोंडवानाट
4) वारंगल
भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट कहां स्थित है?
1) नासिक
2) बडौदा
3) जमालपुर
4) पुणे
जनरल मैनेजर कार्य विभाग कौन सा है?
a) मुंबई (वीटी)
b) चेन्नई
c) सिकंदराबाद
d) मुंबई (मध्य)
राजस्थान निम्नलिखित रेलवे क्षेत्रों में से किस के अंतर्गत है?
A. उत्तरी क्षेत्र
B. पश्चिमी क्षेत्र
C. उत्तर पश्चिमी क्षेत्र
D. केंद्रीय क्षेत्र
इनमें से कौन स्वतंत्र भारत का पहला रेल मंत्री थे?
A. जॉन मथाई
B. जवाहरलाल नेहरू
C. शेंमुगम शेट्टी
D. लाल बहादुर शास्त्री
पहला लोकोमोटिव चित्तरंजन में कब बनाया गया था?
A. 1950 नवंबर
B. 1919 अक्टूबर
C. 1941 सितंबर
D. 1965 अक्टूबर
प्रश्न. मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है?
A. मुंबई (वी.टी.)
B. गोरखपुर
C. मुंबई (चर्च गेट)
D. ग्वालियर
करीब 63 हजार पदों हेतु लगभग 1.9 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कई उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होनी है, उन्हें 30 सितंबर के बाद ही अपनी परीक्षा तिथि और केंद्र की जानकारी मिल सकेगी।
बता दें भारतीय रेलवे में RRB Group D लेवल 1 में 62,907 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर ही होगा। परीक्षा के लिए जाते समय अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ भी जरूर रखें।
CBT परीक्षा का पास पर्सेंटेज विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए यह 40 प्रतिशत, OBC के लिए 30 प्रतिशत, SC श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत और ST श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत मार्क्स परीक्षा पास करने के लिए अनिवार्य है। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार PET यानी फिजिकल टेस्ट देंगे।
PET क्वालीफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा हजार मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। अंत में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
जनरल अवेयरनेस विषय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य टॉपिक्स से जुड़े सवाल होंगे। वहीं जनरल साइंस में 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन और क्षमता, निष्कर्ष और निर्णय लेने की क्षमता, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, वक्तव्य - तर्क और आकलन आदि टॉपिक होंगे।
गणित विषय से 25 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। इसमें नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वेयर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी आदि टॉपिक्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। इसी समय में उन्हें अपना प्रश्न पत्र हल करना होगा। परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ध्यान रहे पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी और एक गलत उत्तर होने पर 1/3 अंक काटे जाएंगे इसलिए सोच-समझकर पेपर अटेम्प्ट करें।
RRB Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in ; RRB Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in ; RRB Allahabad- http://www.rrbald.nic.in ;
RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in ; RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in ; RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in ; RRB Gorakhpur- http://www.rrbgkp.gov.in ; RRB Jammu Srinagar- http://www.rrbjammu.nic.in ; RRB Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in ; RRB Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in ; RRB Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in ; RRB Patna- http://www.rrbpatna.gov.in ; RRB Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in
ग्रुप सी की तरह ही ग्रुप डी के परीक्षाथियों का परीक्षा केंद्र भी भारत के विभिन्न राज्यों में बनाया गया है। कई का केंद्र तो उनके मूल शहर से कई किलोमीटर दूर भी भेजा गया है। रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने जिन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। उनमें 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन 03241/03242 पटना, गोरखपुर और बस्ती से चलेगी। इस ट्रेन के कुल 24 फेरे होंगे। 15 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन 03253/03254 दानापुर और लखनऊ से रवाना होगी। इसके 28 फेरे होंगे। 16 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन 03685/03686 गया और रांची से चलेगी। इस ट्रेन के पांच फेरे होंगे।
ग्रुप डी की परीक्षाओं के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मॉक टेस्ट लिंक भी जारी कर दिया है, जिसकी मदद से अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। तैयारियों के मद्देनजर मॉक टेस्ट आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। इससे आप परीक्षा में समय प्रबंधन से लेकर प्रश्नों के जवाब देने की आपकी गति में सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को रेलवे ने नया विकल्प मुहैया करा दिया है। उम्मीदवार अपनी ई-मेल आईडी लॉगइन करें और आरआरबी का मेल चेक करें। मेल में आपको एडमिट कार्ड लिंक मिलेगा। इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें। परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक ओरिजनल फोटो आईडी भी लेकर जाएं। इन चीजों के बिना आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
RRB की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक 18 सितंबर को सर्वर लोड बढ़ने के कारण निष्क्रिय हो गया था जिसके चलते कई परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे। इसी के मद्देनजर RRB ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड लिंक उनके रजिस्टर्ड ई-मेल एड्रेस और सेंटर्स डिटेल्स उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दी हैं। सिर्फ उन परीक्षार्थियों की डिटेल्स और एडमिट कार्ड भेजे गए हैं जिनकी परीक्षाएं 18, 19 और 20 सितंबर को होनी हैं।
-स्कूल डॉक्यूमेंट्स- मेट्रिक/हाई स्कूल डॉक्यूमेंट्स (एप्लिकेशन के समय बताई गई जन्मतिथि, माता और पिता के नाम जैसी डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए।)
-NCVT(NTC/NAC) / SCVT सर्टिफिकेट्स-SC/ST सर्टिफिकेट (SC/ST उम्मीदवारों के लिए)
-OBC-NCL सर्टिफिकेट (OBC-NCL उम्मीदवारों के लिए)
-नॉन क्रीमि लेयर डेक्लरेशन (OBC उम्मीदवारों के लिए)
-इनकम सर्टिफिकेट (EBC उम्मीदवारों के एग्जामिनेशन फीस से राहत पाने के लिए)
-असली डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (Ex-servicemen उम्मीदवारों के लिए)
-आधार कार्ड की डबल साइड फोटोकॉपी
-PWD उम्मीदवारों के मेडिकल सर्टिफिकेट
-नौकरी कर रहे उम्मीदवारों से NOC अपॉइन्टमेंट के समय-Non - judicial स्टाम्प पेपर पर माइनॉरिटी डेक्लरेशन-चालान के जरिए शुल्क के भुगतान की रसीद
-सेल्फ सर्टिफिकेशन (ट्रांस्जेंडर उम्मीदवारों के लिए)
-J & K अधिवास का सर्टिफिकेट-विधवा/विधुर उम्मीदवारों के पति या पत्नी के डेथ सर्टिफिकेट
रेलवे की यह नौकरी लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट क्वॉलिफाई करने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।दस्तावेजों के दो सेट्स बनाकर उनकी सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपीज भी जमा करानी होंगी। इसके अलावा असली दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपीज (असली कलर कॉपी) भी उम्मीदवारों को http://www.rrbdv.in पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। सभी सर्टिफिकेट्स का या तो हिंदी में या फिर इंग्लिश भाषा में होना अनिवार्य है।
रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती परीक्षा का 20 सितंबर को चौथा दिन है, जिसके लिए एडमिट कार्ड 16 सितंबर को जारी किए गए थे। करीब 63 हजार पदों हेतु लगभग 1.9 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कई उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद होनी है, ऐसे उम्मीदवार 30 सितंबर के बाद ही अपनी परीक्षा तिथि और केंद्र की जानकारी ले सकेंगे।