PSEB 10th Result 2018: Punjab School Education Board, PSEB सचिव हरगुंजित कौर ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर अहम घोषणा की है। सचिव ने सोशल मीडिया पर नतीजे की तारीख के संबंध में फैली अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि 10वीं के नतीजे घोषणा के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है और छात्रों के लिए जरूरी है कि वे अफवाहों में न फंसे। सचिव ने कहा, “अफवाहों को मानने की जरूरत नहीं है। बोर्ड नतीजों की सही तारीख, घोषणा से एक दिन पहले जारी करेगा। जो अफवाहें फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” नतीजे जारी होने पर आप इन्हें वेबासाइट pseb.ac.in पर देख सकेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नतीजों की घोषणा को लेकर काफी समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बोर्ड सचिव ने सभी अटकलें खारिज कर दी हैं। छात्रों के लिए जरूरी है कि वे नियमित PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर नजर बनाए रखें।
पिछले साल की 10वीं परीक्षा के परिणाम 23 मई 2017 को जारी किए गए थे। इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम मई महीने में जारी होने की संभावना है। इस वर्ष PSEB 10वीं परीक्षा में 4.5 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। वहीं 2017 में 3.30 लाख छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1.90 लाख छात्र परीक्षा में पास हुए। वहीं 45,734 छात्र परीक्षा में असफल हुए और 94,271 छात्र परीक्षा में दोबारा सम्मिलित हुए। 2017 में 10वीं की परीक्षा में लगभग 57 फीसदी छात्र पास हुए थे। बता दें PSEB ने 2018 की 12वीं परीक्षा के नतीजे 23 अप्रैल 2018 को घोषित किए थे। परीक्षा में कुल 3,00,417 लाख छात्र पास हुए। पासिंग प्रतिशत लगभग 65.97 फीसदी रहा। 2017 की तुलना में यह बेहतर रहा। 2017 में PSEB 12वीं परीक्षा में 62.36 फीसदी छात्र ही पास हुए थे।
ऐसे चेक करें नतीजे
-pseb.ac.in या indiaresults.com पर जाएं
-PSEB Class 10 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें
-अपना रोल नंबर सब्मिट करें
-रिजल्ट खुल जाएगा
-डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें
एसएमएस पर रिजल्ट<br />SMS से रिजल्ट देखने के लिए ‘PB10 <Roll no.>’ टाइप कर 5676750 पर सेंड कर दें।

