पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड जल्द ही पीएसईबी कक्षा 5वीं परिणाम 2025 को जारी करने वाला है और लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल के पहले सप्ताह में ही परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। हालांकि, नतीजों की आधिकारिक तारीख के लिए पंजाब बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना का इंतजार करना होगा।

पीएसईबी द्वारा परिणाम जारी होने के बाद पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र और उनके अभिभावक यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Punjab Board Result 2025: पीएसईबी कक्षा 5वीं परिणाम 2025 कहां देख सकते हैं ?

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं का परिणाम जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर देखा जा सकता है, जिसके लिए छात्र का रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी परिणाम की जांच की जा सकती है।

Punjab Board Result 2025: रिजल्ट के साथ जारी होगी यह जानकारी

पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा। बोर्ड द्वारा कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉप 5 जिले, टॉपर्स लिस्ट, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत जैसी जानकारी साझा की जाएगी।

Punjab Board Result 2025: पिछले तीन साल में कैसा रहा पीएसईबी कक्षा 5वीं का परिणाम ?

2024 में पीएसईबी ने कक्षा 5वीं का परिणाम 1 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.84 प्रतिशत था।

2023 में पीएसईबी ने कक्षा 5वीं का परिणाम 6 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.69 प्रतिशत था।

2022 में पंजाब बोर्ड ने 5वीं का परिणाम 6 मई को घोषित किया गया था, जिसका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.57 था।

Punjab Board Result 2025: कैसे चेक करें पीएसईबी कक्षा 5 रिजल्ट 2025

पंजाब बोर्ड कक्षा 5 परिणाम 2025 जारी होने के बाद छात्र और अभिभावक नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1. PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb-ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध PSEB कक्षा 5 परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. ब्लैंक फील्ड में लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपका पीएसईबी कक्षा 5 रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।