बुधवार (8 मई) को पंजाब स्कूल एजुकेशनल बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी की। सुबह करीब 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरिट लिस्ट जारी करते हुए बताया गया कि लुधियाना की नेहा वर्मा ने 10 वीं परीक्षा में टॉप किया है। वहीं पूरा परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है और शाम तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। टॉपर नेहा वर्मा ने मीडिया से बातचीत में अपना सक्सेस सीक्रेट रिवील करते हुए बताया- ‘ मैंने पूरे साल जमकर मेहनत की। वहीं मैंने कभी भी पढ़ाई का प्रेशर नहीं लिया, पढ़ना मेरी हॉबी है। मैंने अपना टारगेट सेट किया और उसके लिए ईमानदारी से मेहनत की। वहीं भविष्य में मैं IPS अधिकारी बनना चाहती हूं।’
कहां चेक करें रिजल्ट: बता दें कि 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pseb.ac.in/ पर देख सकते हैं। इसके साथ ही PSEB Class 10th result 2019 चेक करने के लिए आपको ये आसान चार स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
PSEB Punjab Board 12th Result 2019 at pseb.ac.in LIVE Updates: Check Here
स्टेप 1: सबसे पहले pseb.ac.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद आप आपके सामने रिजल्ट के लिए एक लिंक आ जाएगे उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: जो नई विंडो ओपन हुई है उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दाखिल करें।
स्टेप 4: जरूरी जानकारी भरने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर रिजल्ट होगा जिसे आप सेव और प्रिंट कर सकते हैं।
85.8 फीसदी छात्र हुए पास: जानकारी के मुताबिक इस बार रिजल्ट में 85.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें करीब साढ़े तीन लाख बच्चे बैठे थे। गौरतलब है कि 2018 में 10वीं के नतीजों में 59.47 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे, जबकि 2017 में 57.50 प्रतिशत छात्र।