पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officers) के 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabsindbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। उम्मीदवार 24 अगस्त से लेकर 4 सितंबर की अंतिम तिथि तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास मार्कशीट/डिग्री प्रमाणपत्र होना आवश्यक है और आवेदन के समय स्नातक में प्राप्त अंकों का उल्लेख करना होगा।

आयु सीमा- लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 अगस्त 1995 से पहले और 01 अगस्त 2005 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया को पांच चरणों में बांटा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

पहला चरण- लिखित परीक्षा

दूसरा चरण- स्क्रीनिंग

तीसरा चरण- व्यक्तिगत साक्षात्कार

चौथा चरण- अंतिम मेरिट सूची

पांचवां चरण- स्थानीय भाषा में दक्षता

इन सभी चरणों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: न्यूनतम उत्तीर्ण अंक

पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम 40% अंक तथा आरक्षित वर्ग के लिए 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Punjab and Sind Bank Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

पंजाब एंड सिंध बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए General/EWS/OBC उम्मीदवारों को 850 + लागू टैक्स + पेमेंट गेटवे चार्ज का भुगतान करना होगा। इसके अलावा SC/ST/PWD उम्मीदवारों को 100 + लागू टैक्स + पेमेंट गेटवे चार्ज का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा किया जाने वाला भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार्य किया जाएगा।