Karnataka 2nd PUC Supplementary Result 2018: डिपार्टमेंट ऑफ यूनिवर्सिटी एजुकेशन कर्नाटक ने Karnataka PUC Supplementary Result 2018 जारी कर दिए हैं। Karnataka PUC Supplementary Result 2018 घोषित चुके हैं। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स वेबसाइट karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें PUC supplementary परीक्षा 29 जून से 10 जुलाई तक आयोजित हुई थी। वहीं कर्नाटक पीयूसी सेकंड ईयर के मूल्यांकन की स्कीम 10 जुलाई को जारी कर दी गई थी। कर्नाटक पीयूसी सेकंड ईयर का रिजल्ट इस साल 30 अप्रैल को जारी हुआ था। चलिए अब जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका।
स्टूडेंट्स अपने नतीजे http://www.indiaresults.com वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। वेबसाइट पर लॉगइन करें। होम पेज से कर्नाटक स्टेट चुनें। अब 'PUC Supplementary Examination Results - 2018' लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर आप नतीजे देख सकते हैं।
2017 में पासिंग परसेंटेज 4.82 फीसदी कम हुआ था। 2017 में कुल पासिंग परसेंटेज 52.38 फीसदी था। वहीं इससे पहले 2016 में पासिंग परसेंटेज 57.20 फीसदी था। कम अटेंडेंस की वजह से कुल 3,700 स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाए हैं। वह अब अगले साल इसके एग्जाम दे पाएंगे।
परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। सप्लिमेंट्री परीक्षा में कुल 28.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा में 31.2% लड़कियां पास हुई हैं जबकि 26.31% लड़के पास हुए हैं।
PUC सप्लिमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। स्टूडेंट्स अपने नतीजे karresults.nic.in से देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। नतीजे आपके सामने होंगे।
Karnataka PUC Results 2018 अप्रैल 30 को घोषित हुए थे। नतीजे सुबह लगभग 11 बजे घोषित किए गए थे। वहीं अब उम्मीदवारों को सप्मिलेंट्री रिजल्ट्स का इंतजार है।
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स वेबसाइट karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट्स आप indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।
इस वर्ष परीक्षा में कुल 4,08,421 छात्र पास हुए हैं। 2,13,611 छात्र फर्स्ट क्लास और 82,532 छात्र सेकेंड क्लास में पास हुए। वहीं 54,692 छात्रों को डिस्टिंक्शन मिला है।
इस साल लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में ज्यादा रहा। इस वर्ष 67.11 % लड़कियां पास हुईं जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 52.30 % था।
साल 2017 में पासिंग परसेंटेज 4.82 फीसदी कम हुआ था। 2017 में कुल पासिंग परसेंटेज 52.38 फीसदी था। वहीं इससे पहले 2016 में पासिंग परसेंटेज 57.20 फीसदी था। कम अटेंडेंस की वजह से कुल 3,700 स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाए हैं। वह अब अगले साल इसके एग्जाम दे पाएंगे।
नतीजे देखने के लिए karresults.nic.in या pue.kar.nic.in पर विजिट करें। नतीजे जारी होते ही वेबसाइट पर आपको Karnataka PUC Supplementary Result 2018 का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। चाहें तो आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें पिछले साल भी कर्नाटक पीएसयू का सेकंड ईयर का रिजल्ट 30 अप्रैल को ही घोषित किया गया था।